8th Pay Commission Update: 8वें वेतन आयोग का कर रहे हैे इंतजार तो जरूर पढ़ें ये खबर

8वें वेतन आयोग को लेकर एक बार फिर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल सातवें वेतन आयोग को लागू हुए 10 वर्ष से ज्यादा वक्त बीत चुका है. यही कारण है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को बेसब्री से इसका इंतजार है.

8वें वेतन आयोग को लेकर एक बार फिर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल सातवें वेतन आयोग को लागू हुए 10 वर्ष से ज्यादा वक्त बीत चुका है. यही कारण है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को बेसब्री से इसका इंतजार है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
8th Pay Commission Latest News

8th Pay Commission Update: देश के करोड़ों कर्मचारी बीते लंबे वक्त 8वें वेतन आयोग पर नजरें गढ़ाए हुए हैं. केंद्र सरकार की ओर से आठवां वेतन आयोग कब लागू किया जाएगा इसको लेकर समय-समय पर अपडेट भी लोग लेते रहते हैं. दरअसल सातवें वेतन आयोग को लागू हुए 10 वर्ष से अधिक वक्त बीत चुका है. यही वजह है कि लोगों की नजरें अब 8वें वेतन आयोग लागू किए जाने पर है. इसको लेकर करोड़ों वेतन भोगी और पेंशन भोगी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि 8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 

Advertisment

8वें वेतन आयोग पर बड़ा अपडेट

आप भी अगर 8वें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सरकार की ओर से इसको लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. सूत्रों की मानें तो इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है. लेबर महासंघ की ओर से 8 वर्ष पहले ही वेतन में अंतिम संशोधन की मांग की गई थी. ऐसे में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का 53 प्रतिशत बढ़ाए जाने की बात की गई है. महासंघ ने कोरोना महामारी के बाद महंगाई के तेजी से बढ़ने को भी एक बड़ी वजह बताया ताकि जल्द से जल्द वेतन आयोग लागू किया जा सके. 

कितनी बढ़ी है महंगाई दर

मजदूर महासंघ की मानें तो मौजूदा वक्त में 5.5 फीसदी महंगाई दर बढ़ चुकी है. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-सात पेंशनर्स पर इसका सीधा असर पड़ा है. महासंघ का कहना है कि 10 वर्ष की बजाय अब 5 साल में ही वेतन ढांचे में बदलाव किया जाना चाहिए. 

आधे वक्त में ही रिवाइज हो सैलरी

लेबर महासंघ की मांग है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में आधे वक्त यानी 5 वर्ष में बदलाव करे या इसे रिवाइज करे. इससे कर्मचारियों के आर्थिक स्तर में सुधार होगा. वहीं महंगाई की मार से भी राहत मिलेगी. 

जल्द लागू हो 8वां वेतन आयोग 

बता दें कि लेबर महासंघ की ओर से केंद्र सरकार को लेकर एक पत्र भी लिखा गया है. इस पत्र के जरिए जल्द से जल्द 8वां वेतन आयोग लागू किए जाने की बात कही गई है. सरकार संघ के पत्र पर विचार कर हो सकता है इसे आने वाले वर्ष यानी नए साल में लागू कर दे. हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. न ही वित्त मंत्रालय की ओर से और न ही सरकार ने इस पर स्थिति स्पष्ट की है कि आखिर 8वां वेतन कब लागू किया जाएगा. 

utility trending utility news 8th Pay Commission Latest Utility News latest utility news today 8th pay commission salary slab 8th pay commission salary increase 8th pay commission latest news 8th pay commission news utility latest news utility hindi news Latest Utility utility breking news 8th pay commission update 8th pay commission date
      
Advertisment