/newsnation/media/media_files/2026/01/18/train-bomb-threat-2026-01-18-06-11-42.jpg)
भारतीय रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली से पटना जा रही 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. यह सूचना शनिवार (17 जनवरी) देर रात रेलवे कंट्रोल रूम को मिली, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं.
डीडीयू जंक्शन पर रोककर की गई सघन जांच
बम की सूचना के बाद ट्रेन को चंदौली (यूपी) के पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर रोक दिया गया. आमतौर पर नॉन-स्टॉप चलने वाली इस ट्रेन को सुरक्षा कारणों से रोकना पड़ा. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही आरपीएफ, जीआरपी, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बीडीएस), डॉग स्क्वायड और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं. जिलके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन से उतारा और एक-एक डिब्बे की गहन तलाशी शुरू की. पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच की गई. इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और यात्रियों में कुछ समय के लिए डर का माहौल बन गया. हालांकि बाद में यात्रियों ने जांच में पूरा सहयोग किया.
#WATCH | Aligarh, UP | CO RPF Aligarh Gulzar Singh says, "The Tejas Rajdhani train was going from Delhi to Patna. We received information from Delhi Control about a bomb threat on board. As soon as we received the information, our entire BDS (Bomb Disposal Squad) team, the local… pic.twitter.com/zs3fB8H3iv
— ANI (@ANI) January 17, 2026
बम की धमकी निकली झूठी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, करीब आधे घंटे से अधिक समय तक चली जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला. अधिकारियों ने पुष्टि की कि बम की धमकी झूठी थी. जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को आगे की यात्रा की अनुमति दे दी गई.
#WATCH | Chandauli, Uttar Pradesh | CO Chandauli Arun Singh says, "Around 10:15 PM last night, we received information that a suspicious object had been placed on the Rajdhani Express train going from Patna to New Delhi. Following this information, the entire train was searched… pic.twitter.com/BJQjSD2qfy
— ANI (@ANI) January 18, 2026
बताया जा रहा है कि यह सूचना दिल्ली के एक नंबर से रेलवे कंट्रोल को दी गई थी. मामले की जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने में जुटी हैं.
यह भी पढ़ें- UP News: यहां 20 साल बाद दिखा आंदोलन का असर, मिली नई रेल लाइन को मंजूरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us