तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मची अफरा-तफरी, जांच के बाद खबर निकली झूठी, दिल्ली से पटना जा रही थी ट्रेन

दिल्ली से पटना जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन रोककर सघन जांच की गई, बाद में धमकी झूठी पाई गई.

दिल्ली से पटना जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन रोककर सघन जांच की गई, बाद में धमकी झूठी पाई गई.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Train-bomb-threat

भारतीय रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली से पटना जा रही 12309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. यह सूचना शनिवार (17 जनवरी) देर रात रेलवे कंट्रोल रूम को मिली, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं.

Advertisment

डीडीयू जंक्शन पर रोककर की गई सघन जांच

बम की सूचना के बाद ट्रेन को चंदौली (यूपी) के पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर रोक दिया गया. आमतौर पर नॉन-स्टॉप चलने वाली इस ट्रेन को सुरक्षा कारणों से रोकना पड़ा. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही आरपीएफ, जीआरपी, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता (बीडीएस), डॉग स्क्वायड और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं. जिलके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन से उतारा और एक-एक डिब्बे की गहन तलाशी शुरू की. पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच की गई. इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और यात्रियों में कुछ समय के लिए डर का माहौल बन गया. हालांकि बाद में यात्रियों ने जांच में पूरा सहयोग किया.

बम की धमकी निकली झूठी

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, करीब आधे घंटे से अधिक समय तक चली जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला. अधिकारियों ने पुष्टि की कि बम की धमकी झूठी थी. जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को आगे की यात्रा की अनुमति दे दी गई.

बताया जा रहा है कि यह सूचना दिल्ली के एक नंबर से रेलवे कंट्रोल को दी गई थी. मामले की जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने में जुटी हैं.

यह भी पढ़ें- UP News: यहां 20 साल बाद दिखा आंदोलन का असर, मिली नई रेल लाइन को मंजूरी

UP News uttar-pradesh-news
Advertisment