UP News: पदयात्रा का तीसरा दिन, जमकर उमड़ी भीड़, युवाओं और वकीलों की रही भागीदारी

UP News: अयोध्या से चली पदयात्रा का 14 नवंबर को तीसरा दिन रहा. यहां रास्तेभर युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और वकीलों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जगह-जगह फूलों की वर्षा हुई.

UP News: अयोध्या से चली पदयात्रा का 14 नवंबर को तीसरा दिन रहा. यहां रास्तेभर युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और वकीलों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जगह-जगह फूलों की वर्षा हुई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sanjay Singh pad yatra sultanpur

Sanjay Singh pad yatra sultanpur Photograph: (NN)

UP News: उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ़ आम आदमी पार्टी की 'रोजगार दो- सामाजिक न्याय दो' पदयात्रा को तीसरे दिन 14 नवंबर को भी भारी जनसमर्थन मिला. यह यात्रा राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में अयोध्या के बीकापुर से शुरू होकर खजुरहट और सुल्तानपुर के कूरेभार तक पहुंची. यात्रा के दौरान रास्तेभर युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और वकीलों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जगह-जगह फूलों की वर्षा हुई और लोग 'रोजगार दो- सामाजिक न्याय दो' के नारे लगाते हुए यात्रा में शामिल हुए.

Advertisment

कितनी लंबी होगी यात्रा

यह यात्रा 13 दिनों में 200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसमें अयोध्या से प्रयागराज तक पहुंचने का लक्ष्य है. संजय सिंह ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य दलितों, पिछड़ों और शोषितों को उनका हक दिलाना और युवाओं को रोजगार प्रदान करना है. उन्होंने यूपी में बढ़ते जातीय भेदभाव, असमानता और भ्रष्टाचार पर भी जमकर हमला बोला. उनका मानना है कि समाज तभी आगे बढ़ेगा जब हर व्यक्ति को समान अवसर और हर हाथ को काम मिलेगा.

बेरोजगारी को लेकर उठाए सवाल

संजय सिंह ने बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाए और कहा कि भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और भ्रष्टाचार के कारण युवाओं का भविष्य अंधेरे में जा रहा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यूपी में सरकारी विभागों में लाखों पद रिक्त हैं. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस जैसे महत्वपूर्ण विभागों का जिक्र किया, जहां भारी संख्या में रिक्त पद हैं.

साथ ही, उन्होंने यूपी में दलितों और पिछड़ों के खिलाफ हो रहे भेदभाव और हिंसा की घटनाओं पर भी चिंता जताई. उनका कहना था कि जब तक समाज के हर वर्ग को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता.

बन चुकी है निर्णायक लड़ाई

इस यात्रा ने आम आदमी पार्टी को उत्तर प्रदेश में जन समर्थन दिलवाया है और संजय सिंह ने कहा कि यह यात्रा यूपी के युवाओं की निर्णायक लड़ाई बन चुकी है. पंजाब में पार्टी की जीत से प्रेरित होकर, वे उत्तर प्रदेश में भी जनता के साथ मिलकर परिवर्तन की राह पर चलने का संकल्प ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें: UP News: अयोध्या से निकली पदयात्रा का दूसरा दिन, संजय सिंह बोले– अब हर हाथ को काम चाहिए

UP News aam aadmi party
Advertisment