/newsnation/media/media_files/2026/01/29/bhu-violence-2026-01-29-19-15-08.jpg)
BHU violence Photograph: (ANI X post)
UP News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एक बार फिर छात्रों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली है. रुइया छात्रावास के गेट पर मारपीट और पथराव की घटना के बाद पूरे परिसर में तनाव का माहौल बन गया. इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.
क्या है पूरा बवाल
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब रुइया छात्रावास के गेट के पास करीब 60 छात्र प्रॉक्टोरियल बोर्ड से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक छात्र बाइक से वहां से गुजर रहा था. बाइक सवार छात्र को लेकर वहां मौजूद छात्रों से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बहस ने मारपीट का रूप ले लिया. इस दौरान बाइक सवार छात्र के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा.
#WATCH | Uttar Pradesh | A clash occurred between two groups of students at the Banaras Hindu University (BHU) in Varanasi. Stone pelting also reported. Heavy Police deployed. One student has also been injured. https://t.co/nVa4KU7G8kpic.twitter.com/rRveVWJTUw
— ANI (@ANI) January 29, 2026
कौन है घायल छात्र
घायल छात्र की पहचान संस्कृत परास्नातक के छात्र पीयूष तिवारी के रूप में हुई है. छात्रों का आरोप है कि इस पूरी घटना में विश्वविद्यालय से निष्कासित किए गए छात्रों का हाथ है. आरोप है कि निष्कासित छात्रों के एक गुट ने रुइया छात्रावास के गेट पर पीयूष तिवारी के साथ बेरहमी से मारपीट की.
जमकर की पत्थरबाजी
मारपीट के बाद हालात और बिगड़ गए. बताया जा रहा है कि 20 से 25 छात्र मुंह बांधकर मौके पर पहुंचे और रुइया छात्रावास की ओर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई और छात्र डर के मारे इधर-उधर भागने लगे.
मौके पर तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात
स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर तीन थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी को तैनात किया गया. सुरक्षा के लिहाज से करीब 200 सुरक्षाकर्मी और 150 पुलिसकर्मी विश्वविद्यालय परिसर में लगाए गए हैं. चीफ प्रॉक्टर ने छात्रावास स्तर पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.
कैसा है माहौल
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है और स्थिति फिलहाल शांत है. दोनों हॉस्टलों के बीच भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में दंपत्ति ने बच्चों के साथ खाया जहर, पति-पत्नी की मौत, तीनों बच्चे गंभीर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us