/newsnation/media/media_files/2026/01/29/crime-news-8-2026-01-29-16-02-21.jpg)
क्राइम न्यूज Photograph: (freepik)
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा से एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दंपत्ति ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. इस घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई है, जबकि तीनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज अस्पताल में जारी है.
देर रात हुई घटना
जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात की बताई जा रही है. गुरुवार सुबह जब काफी देर तक घर के बाहर कोई हलचल नहीं दिखी तो पड़ोसियों को शक हुआ कि कुछ अनहोनी हुई है. पड़ोसियों ने पहले आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा और घर के अंदर प्रवेश किया. अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए, क्योंकि दंपत्ति और उनके तीनों बच्चे बेहोशी की हालत में पड़े मिले.
पुलिस को किया सुचित
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को तुरंत सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीनों बच्चों का इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों के अनुसार बच्चों की हालत गंभीर है और उन्हें गहन चिकित्सा निगरानी में रखा गया है.
पारिवारिक विवाद की आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कदम पारिवारिक विवाद के चलते उठाया गया हो सकता है. हालांकि अभी तक जहर खाने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और परिवार तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
कहां के रहने वाले थे मृतक
मृतक दंपत्ति की पहचान श्रवण और नीलम के रूप में हुई है. दोनों मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले बताए जा रहे हैं और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे. घटना के समय उनके साथ तीन बच्चे भी थे, जिनमें वैष्णवी (10 वर्ष), वैभव (8 वर्ष) और लाडो (4 वर्ष) शामिल हैं.
कहां का है ये मामला?
यह मामला इकोटेक-3 थाना क्षेत्र का है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और बच्चों के बयान इस मामले में अहम साबित होंगे. इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि जहर कहां से और कैसे लाया गया.
समाज को झकझोरने वाली घटना
यह घटना न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गहरी चिंता का विषय बन गई है. पड़ोसियों के अनुसार परिवार सामान्य रूप से रहता था और किसी बड़े विवाद की जानकारी पहले नहीं थी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी हो तो सामने आए, ताकि सच्चाई तक पहुंचा जा सके.
ये भी पढ़ें- भोपाल में दर्दनाक घटना, भूखे कुत्तों को जहर खिलाने से एक बच्चे समेत कई की मौत, फॉरेंसिक रिपोर्ट से तय होगी कार्रवाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us