logo-image

एसएसपी ने दिखाई दरियादिली, युवक ने मांगी मदद तो कैंसिल किया 5 हजार का चालान

आईपीएस अफसर आकाश तोमर (IPS Akash Tomar) की एक बार फिर दरियादिली देखने को मिली है. छात्र की गुहार पर आईपीएस आकाश तोमर ने उसका 5 हजार का चालान रद्द कर दिया.

Updated on: 13 Feb 2021, 07:08 AM

highlights

  • इटावा के एसएसपी ने दिखाई दरियादिली
  • युवक की गुहार पर रद्द किया 5 हजार का चालान
  • ट्रैफिक पुलिस ने काटा था 5 हजार का चालान

इटावा:

आईपीएस अफसर आकाश तोमर (IPS Akash Tomar) की एक बार फिर दरियादिली देखने को मिली है. एक छात्र ने आईपीएस आकाश तोमर से सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगी थी. छात्र का पुलिस (Police) ने 5 हजार रूपये का चालान (Challan) काटा था. छात्र की गुहार पर आईपीएस आकाश तोमर ने उसका 5 हजार का चालान रद्द कर दिया. आईपीएस आकाश तोमर फिलहाल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा जिले में एसएसपी हैं. अब आईपीएस आकाश तोमर की इस दरियादिली की जमकर तारीख हो रही है. चालान कैंसिल होने के बाद छात्र ने भी एसएसपी आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) को धन्यवाद कहा है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक से अभद्रता करना पड़ा महंगा, BJP नेता पर SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज 

दरअसल, इटावा में पुलिस ने दीपेंद्र यादव नाम के एक छात्र की बाइक का नंबर प्लेट पर एक अंक गायब होने पर 5000 रुपये का चालान काटा था. जिसको लेकर दीपेंद्र यादव ने ट्विटर के माध्यम से इटावा के एसएसपी आकाश तोमर से मदद मांगी थी. दीपेंद्र यादव ने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा, 'साहब एक सहायता मांगनी थी. सर, मैं शाम को बाइक से पढ़ाई करने के बाद घर लौट रहा था. तभी रास्ते में चेकिंग के दौरान मुझे रोक लिया गया और मेरी बाइक नंबर प्लेट में एक नंबर नहीं होने पर चालान काट दिया गया.'

छात्र दीपेंद्र यादव ने आगे लिखा, 'सर मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं. मगर मैं इतने पैसे देने में असमर्थ हूं. एक विद्यार्थी के लिए घर की स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है. कृपया मदद करें. आप बहुत से लोगों की मदद करते हैं, यह मैंने सुना भी है और देखा भी है.' छात्र की इस अपील पर एसएसपी ने दिल जीतने वाला जवाब दिया. ट्विटर पर एसएसपी आकाश तोमर ने लिखा, 'आपके चालान को कैंसिल कर दिया गया है.'

यह भी पढ़ें : Earthquake: उमर अब्दुल्ला बोले- मैं तो कंबल लेकर भाग गया

अपना चालान कैंसिल होने के बाद छात्र दीपेंद्र यादव ने ट्विटर पर एसएसपी आकाश तोमर को धन्यवाद दिया है. दीपेंद्र ने लिखा, 'मै इटावा एसएसपी आकाश तोमर सर का बहुत बहुत शुक्रिया करना चाहता हूं. उन्होंने मेरी समस्या को जाना तथा मेरी मदद की. मैं उनका बहुत बहुत आभारी हूं. आप जैसी कार्यशैली सभी अफसरों में होनी चाहिये.'