पार्टी से निकाला गया था तब भी मैं पार्टी का संस्थापक था: आजम खान

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और रामपुर से कई बार विधायक रहे आजम खान हाल ही में 22 महीने जेल में रहने के बाद बाहर आए. रिहाई के बाद उन्होंने अपने राजनीतिक सफर, रिश्तों और आरोपों को न्यूज नेशन से एक्लूसिव बातचीत की.

समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और रामपुर से कई बार विधायक रहे आजम खान हाल ही में 22 महीने जेल में रहने के बाद बाहर आए. रिहाई के बाद उन्होंने अपने राजनीतिक सफर, रिश्तों और आरोपों को न्यूज नेशन से एक्लूसिव बातचीत की.

author-image
Mohit Saxena
New Update
azam khan

azam khan Photograph: (social media)

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक और रामपुर से कई बार विधायक रह चुके आजम खान हाल ही में 22 माह जेल में रहकर बाहर आए हैं. वे अब बाहर आ गए हैं. रिहाई के बाद उन्होंने न्यूज नेशन से खास बातचीत की. आजम खां ने कहा, 'जब हमने सन 77 में पहली बार चुनाव लड़ा तब दुनिया अलग थी. उस समय मैं छात्र था. मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र का पता नहीं था. अब पूरी क्षेत्र बदल चुका है. मैं 11 बार एक ही निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा और हर बार जीता. मैं 10 बार का विधायक रहा. आज भी मैं यहां खड़ा हो जाता हूं तो लोग घेर के खड़े हो जाते हैं.' 

Advertisment

आजम खान किसी और पार्टी में जा नहीं सकते हैं?

आजम खान पर 100 से अधिक मुकादमे हैं. इस पर आजम खां ने कहा, 'मुझे हर मुकदमें सजा मैसिमम ही हुई. एक केस में कई धारा में सजा मिली. न्यूज नेशन ने पूछा कि जिस दिन आप जेल से बाहर आ रहे थे तब शिवपाल से ये पूछा गया कि आजम खान किसी और पार्टी में जा सकते हैं. इस पर उन्होंने कहा था कि वह किसी और पार्टी में जा नहीं सकते हैं. इस पर आजम खान ने कहा कि मैं जा तो नहीं सकता, मगर निकाला तो गया हूं. तब भी मैं संस्थापक था और निकाला मुझे किस लिए गया, जयप्रदा और अमर सिंह के लिए. हैसियत तो मेरी यही है. यह एक सच्चाई है. मुझे कोई शिकायत नहीं हैं. जिस तरह से जय प्रदा और अमर सिंह को निकाला गया, उसी तरह से मुझे निकाला गया. 

कोई हाथ बढ़ाता है तो हम अपना हाथ बढ़ा देते हैं:  आजम खान

न्यूज नेशन ने पूछा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल को किस तरह देखते हैं. इस पर आजम खान ने कहा, 'पांच साल जेल में गुजरे, वहीं तीन साल फरारी में गुजरे.' सीएम योगी आदित्यनाथ से हाथ मिलाने की बात पर आजम खान ने कहा, 'कोई हाथ बढ़ाता है तो हम भी अपना हाथ बढ़ा देते हैं. 50 साल के करियर में हमने कई सीएम से ​हाथ मिलाए. बरेली में तौकीर राजा को लेकर हो रहे विवाद पर आजम खान ने कहा कि इस मामले में बहुत तफसील में नहीं बता पाऊंगा. यह हमारे घेरलू विवाद हैं. इसे मिल बैठकर सॉल्व किया जा सकता है. ​दिल में भी दिमाग होता है. हमारे दिल में भी ब्रेन होता है. अगर किसी मसले का हल निकालना है तो आप बैठकर बात कर सकते हैं.

ये भी पढे़ं: रामपुर से किसी के जीतने का मतलब यह नहीं मैं हारा हूं, कोई जीत गया वो गलतफहमी न रखे: आजम खान

azam khan interview Azam Khan Aazam Khan
Advertisment