सारी खामियां दूर करने के बाद ही यूपी में लगेंगे स्मार्ट मीटर : ऊर्जा मंत्री

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि यूपी में अभी स्मार्ट मीटर नहीं लगेंगे. उन्होंने बताया कि बिना पूर्व तैयारी के कदम उठाने में खामी उपभोक्ता को झेलनी पड़ती है.

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि यूपी में अभी स्मार्ट मीटर नहीं लगेंगे. उन्होंने बताया कि बिना पूर्व तैयारी के कदम उठाने में खामी उपभोक्ता को झेलनी पड़ती है.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
Shrikant Sharma

Minister of Power, Govt of UP, Shrikant Sharma( Photo Credit : File)

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि यूपी में अभी स्मार्ट मीटर नहीं लगेंगे. उन्होंने बताया कि बिना पूर्व तैयारी के कदम उठाने में खामी उपभोक्ता को झेलनी पड़ती है. इसी कारण स्मार्ट मीटर की सारी कमियां दूर करने के बाद ही यूपी में अब मीटर लगेंगे. अभी तक जो अनियमितता देखने को मिली है वो जब तक दूर नहीं हो जाते तब तक प्रदेश में स्मार्टमीटर नहीं लगेगा. सारे सिस्टम दुरुस्त होने के बाद नए कनेक्शन प्रीपेड किये जायेंगे और साथ ही जवाबदेही तय होगी.

Advertisment

श्रीकांत शर्मा का कहना था कि राज्य को पूरे देश मे बिजली के मामले में आदर्श राज्य बनाना है. फ़िलहाल जो कुछ कमियां आई है उसे ठीक किया जा रहा है. उन्होंने जन्माष्टमी वाली घटना को जिक्र करते हुए कहा कि ये हमारे लिए सबक था.अभी हम लोग इसकी खमियां ठीक कर रहे हैं. मीटर जम्प करने की जो कमेटी बनी है उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपनी है जिसके बाद 15 दिन के अंदर सभी प्रकार की खमियां दूर कर ली जायेगी.

यह भी पढ़ें :बॉलीवुड सुशांत मामले में बड़ा खुलासा, रिया और महेश भट्ट की चैट आई सामने

गौरतलब है कि जन्माष्टमी के दिन यानि 12 अगस्त को बिजली बिल जमा होने के बावजूद अचानक लाखों कनेक्शन कट गए थे. लखनऊ में भी कई मंत्रियों और विधायकों के घर समेत लाखों लोगों का कनेक्शन कट गए थे. मामला गंभीर होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रकरण की जांच एसटीएफ से कराने का आदेश दिया। वहीं निमायक आयोग ने भी यूपीपीसीएल से जवाब मांगा है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का कहना था जब तक उपभोक्ता संतुष्ट नहीं होंगे, तब तक इस अभियान को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। स्मार्ट मीटर जम्प करने, और पैसे जमा होने के बाद भी बिजली कट जाना इन सब मामलों में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. स्मार्ट मीटर हाइलॉस फीडर में लगाया जाना था लेकिन फिर भी यह सभी जगह लग गया. स्मार्ट मीटर की खामी ठीक होने पर दो तीन जगह ट्रायल के बाद ही आगे इस पर कदम बढ़ाया जाएगा. स्वयत्ता के नाम पर मनमानी नहीं चलेगी.

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉपोर्रेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एम देवराज ने स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनियों को यह आदेश दिया है कि वह फिलहाल राज्य में बिजली के स्मार्ट मीटर की स्थापना का काम रोक दें। इस फैसले को लेकर विभाग की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है. अभी प्रदेश में ईईएसएल की ओर से 40 लाख स्मार्ट मीटर बनाने का काम किया जा रहा है. गौरतलब हो कि यह फैसला राज्य में लगातार स्मार्ट मीटर में आ रही शिकायतों के चलते लिया गया है.

Source : IANS/News Nation Bureau

UPPCL Shrikant Sharma Smart Meter Electricity in UP State Minister of Power UP Power Minister
      
Advertisment