UP में भिखारी के साथ भागी छह बच्चों की मां, लाखों रुपये भी ले गई, पति बोला- रोज घर-घर जाकर भीख मांगता था आरोपी

उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे एक जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां छह बच्चों की मां पैसे लेकर एक भिखारी के साथ भाग गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Six Children Mother run with bikhari in Hardoi of UP

File Photo

उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां छह बच्चों की एक मां कथित रूप से एक भिखारी के साथ भाग गई. खास बात है कि वह जिस भिखारी के साथ भागी है, वह घर पर भीख मांगने आता था. वह हाथ देखकर भविष्य भी बताता था. इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. पति का आरोप है कि पत्नी घर में रखे पैसे भी लेकर भागी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. मामला हरदोई जिले की है. 

Advertisment

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होटलों के नाम पर हो रही है साइबर ठगी, जानें महाकुंभ में सक्रीय इन ठगों से कैसे बचें

ये है पूरा मामला

आरोपी महिला की उम्र 36 साल है. पीड़ित पति ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि उसके छह बच्चे हैं. एक भिखारी अकसर उनके घरपर भीख मांगने आता था. पत्नी उससे बात करती थी. तीन जनवरी को वह कपड़े और सब्जी खरीदने का कहकर घर से निकली और तब से वापस ही नहीं आई. पति के आरोपों के अनुसार, पत्नी घर में रखे 1.60 लाख रुपये भी लेकर गई है. ये रुपये भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किया था. पति का आरोप है कि भिखारी मेरी बीवी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी का नंबर बंद आ रहा है. 20 साल पहले उनकी शादी हुई थी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Pakistan: : छह साल बाद पाकिस्तान ने कुबूला- भारत ने घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, मिमियाते पड़ोसी देश की अक्ल आई ठिकाने; देखें VIDEO

पुलिस ने कही ये बात

मामले में हरपालपुर थाना प्रभारी राजदेव मिश्रा ने बताया कि भिखारी के खिलाफ आरोप दर्ज किया गया है. उस पर छह बच्चों की मां को भगाने का आरोप है. वह अपने साथ डेढ़ लाख से अधिक रुपये भी लेकर गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- SBI FD Scheme: तीन साल के निवेश पर एसबीआई देगा 6.90 लाख रुपये से अधिक, आज ही उठाएं खास स्कीम का फायदा

UP News Lucknow
      
Advertisment