उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां छह बच्चों की एक मां कथित रूप से एक भिखारी के साथ भाग गई. खास बात है कि वह जिस भिखारी के साथ भागी है, वह घर पर भीख मांगने आता था. वह हाथ देखकर भविष्य भी बताता था. इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. पति का आरोप है कि पत्नी घर में रखे पैसे भी लेकर भागी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. मामला हरदोई जिले की है.
ये है पूरा मामला
आरोपी महिला की उम्र 36 साल है. पीड़ित पति ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि उसके छह बच्चे हैं. एक भिखारी अकसर उनके घरपर भीख मांगने आता था. पत्नी उससे बात करती थी. तीन जनवरी को वह कपड़े और सब्जी खरीदने का कहकर घर से निकली और तब से वापस ही नहीं आई. पति के आरोपों के अनुसार, पत्नी घर में रखे 1.60 लाख रुपये भी लेकर गई है. ये रुपये भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किया था. पति का आरोप है कि भिखारी मेरी बीवी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी का नंबर बंद आ रहा है. 20 साल पहले उनकी शादी हुई थी.
पुलिस ने कही ये बात
मामले में हरपालपुर थाना प्रभारी राजदेव मिश्रा ने बताया कि भिखारी के खिलाफ आरोप दर्ज किया गया है. उस पर छह बच्चों की मां को भगाने का आरोप है. वह अपने साथ डेढ़ लाख से अधिक रुपये भी लेकर गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है.