श्रावस्ती: 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया तेंदुआ, जमकर मचा रहा था उत्पात

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में खूंखार तेंदुए ने आतंक मचा रखा था. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ने में सफलता हासिल की. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
lepord in cage

lepord (social media)

श्रावस्ती में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक गांव में खूंखार तेंदुआ  घुस आया. तेंदुए ने पूरे गांव में जमकर उत्पाद मचाया. इसके बाद खुद ही एक मकान  में कैद हो गया. सूचना मिलते ही श्रावस्ती की वन विभाग टीम ने पहले तो तेंदुए को कैद करने के लिए कड़ी मशक्कत की. बाद में सफल न होने पर बहराइच नानपारा कतर्निया घाट की वन विभाग की टीमें बुलाई गईं. इसके बाद 12 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार खूंखार तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन को लेकर उमर अब्दुल्ला के बाद उद्धव गुट ने भी दिखाए तेवर, जानें कांग्रेस को लेकर क्या बोले संजय राउत?

गांव में जमकर उत्पात मचाया

यह मामला उत्त्र प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के नारायन जोत का है. यहां पर आज सुबह भिनगा जंगल से एक खूंखार तेंदुआ नारायण जोत गांव में घुस गया. नारायण जोत गांव में घुसने के बाद उसने गांव में जमकर उत्पात मचाया. बाद में वह रामधन के मकान के अंदर कैद हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची श्रावस्ती के वन विभाग और पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर तेंदुए को कैद करना चाहा. मगर वे कामयाब नहीं हो सके. 

कतर्निया घाट नानपारा की वन विभाग टीमें पहुंचीं

इस के बाद बहराइच कतर्निया घाट नानपारा की वन विभाग टीमें पहुंचीं. यहां पर तेंदुए  को 12 घंटे के कड़े रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कैद कर लिया गया. वहीं तेंदुए के आतंक से पूरे गांव में दिनभर अफरातफरी का माहौल देखा गया. बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस मौजूद रही. आखिरकार खूंखार तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी मिली, तब जाकर गांव वालों ने राहत की सांस ली है.

leopard attack Shravasti News newsnation Newsnationlatestnews Leopard Shravasti
      
Advertisment