शिवपाल यादव का दावा, BJP ने मुझे पार्टी में शामिल होने का दिया था प्रस्ताव

शिवपाल ने कहा कि उन्होंने महसूस किया कि उनकी खुद की पार्टी बनाने का निर्णय सही था, हालांकि कुछ लोग अभी भी उन्हें बीेजेपी की 'बी' टीम बताते हैं. उन्होंने कहा, भाजपा की वर्तमान स्थिति सभी को पता है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Shivpal Yadav

शिवपाल यादव का बयान, बीजेपी मझे पार्टी में शामिल करना चाहती थी( Photo Credit : IANS)

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि बीजेपी ने उन्हें तब पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था, जब उनका अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ अनबन चल रही थी. उन्होंने सोमवार को मीडिया से कहा, हालांकि, मैंने बीजेपी में शामिल होने के बजाय अपनी पार्टी बनाना बेहतर समझा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : मायावती का बड़ा बयान, BJP-BSP के गठबंधन में भी मुस्लिमों को रखा साथ

शिवपाल ने कहा कि उन्होंने महसूस किया कि उनकी खुद की पार्टी बनाने का निर्णय सही था, हालांकि कुछ लोग अभी भी उन्हें बीेजेपी की 'बी' टीम बताते हैं. उन्होंने कहा, भाजपा की वर्तमान स्थिति सभी को पता है. सत्तारूढ़ पार्टी चौतरफा विरोध का सामना कर रही है और सभी मोचरें पर विफल साबित हुई है. एक सवाल का जवाब देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन का परिणाम सभी ने देखा है. उन्होंने कहा, हम अब भाजपा-बसपा गठबंधन का परिणाम देखेंगे.

यह भी पढ़ें : 'बाबा का ढाबा' को Viral करने वाले गौरव वासन पर केस दर्ज, जानें वजह

पीएसपीएल नेता ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती के स्वभाव और व्यवहार को सभी जानते हैं. उन्होंने कहा, उन्होंने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का अपमान किया, हालांकि वे पार्टी लाइनों से परे सबसे स्वीकार्य नेता बने हुए हैं. अगर बसपा के विधायक पार्टी से छिटक रहे हैं तो मायावती को गिरेबान में झांकना चाहिए कि उनकी पार्टी और नीतियों के साथ क्या गलत हुआ है.

Source : IANS/News Nation Bureau

बीजेपी BJP शिवपाल यादव पीएसपीएल Shivpal Yadav statement Shivpal Yadav
      
Advertisment