Seema Haider Case: पाकिस्तान की 'सीमा' ने ऐसे क्रॉस की बॉर्डर, तरीका जान रह जाएंगे दंग

Seema Haider Case: पाकिस्तान की 'सीमा' ने भारतीय क्षेत्र में घुसने के लिए ली थी बकायदा ट्रेनिंग, कपड़ों से लेकर बोलचाल तक हर एरिया पर किया गया था खास काम.

Seema Haider Case: पाकिस्तान की 'सीमा' ने भारतीय क्षेत्र में घुसने के लिए ली थी बकायदा ट्रेनिंग, कपड़ों से लेकर बोलचाल तक हर एरिया पर किया गया था खास काम.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
seema haider case

seema haider case( Photo Credit : File)

Seema Haider Case: सीमा हैदर ये नाम अब भारत में कुछ नया नहीं लगता. हर किसी के जुबान पर पाकिस्तान से आई इस हसीना का नाम है. सीमा की सच्चाई से पर्दा उठाने के लिए लगातार उससे पूछताछ की जा रही है. देश की केंद्रीय जांच एजेंसियां इस काम में जुटी हैं कि भारत में घुसने के लिए आखिर पाकिस्तान की सीमा, हैदर ने कैसे लांघी. इसके लिए अलग-अलग स्तर पर पूछताछ भी हो रही है और इस पूछताछ में कई खुलासे भी हो रहे हैं. एक बार फिर सीमा को लेकर बड़े राज सामने आए हैं. एजेंसियों की ओर से की जा रही पूछताछ में ये साफ हुआ है कि पाकिस्तान की बॉर्डर पार करने के लिए सीमा ने किस तरह के हथकंडे अपनाए.

Advertisment

तीसरे शख्स ने कराई सीमा की भारत में एंट्री
मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की सीमा को भारत पहुंचने में किसी तीसरे शख्स ने मदद की है. इसी शख्स ने सीमा को भारतीय क्षेत्र में घुसने में अहम भूमिका भी निभाई है. हालांकि अब तक इस शख्स की पहचान साफ नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि, सीमा ने इसके लिए एक खास ट्रेनिंग ली थी. इसके तहत सीमा ने कपड़े लत्तों से लेकर भारतीय गांवों में रहने के तौर तरीकों को भी बखूबी सीखा. 

यह भी पढ़ें - Uttarakhand News: चमोली में बड़ा हादसा, करंट लगने से 10 लोगों की मौत

इस शख्स ने सीमा को बॉर्डर पार कराने के लिए उसे ऐसे तैयार किया कि वो हर लिहाज से भारतीय ग्रामीण ही लगे. वहां की रहने वाला या निवासी लगे. इसमें उसके ड्रेसिंग सेंस के साथ-साथ बोलचाल और हाव भाव का भी पूरी तरह ख्याल रखा गया. 

नया नहीं है ये तरीका
सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो सीमा का भारतीय क्षेत्र में घुसने का तरीका कोई नया नहीं था. इस तरह का तरीका आमतौर पर जिस्म फोरशी या ह्यूमन ट्रैफिकिंग का रैकेट चलाने वाले इस्तेमाल करते रहते हैं. इसके लिए नेपाल से लेकर बांग्लादेश की बॉर्डर का प्रमुख रूप से इस्तेमाल होता है. 

Source : News Nation Bureau

Seema Haider Pakistan Seema Haider Case Big disclosure on Seema Haider
      
Advertisment