/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/19/uttarakhand-news-38.jpg)
Uttarakhand News( Photo Credit : ANI)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के चमोली जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जानकारी के अनुसार यहां हादसा अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से हुआ है. एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल ने पुष्टि करते हुए बताया हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Floods: दिल्ली में बाढ़ के बाद अब सांपों का आतंक, घरों में निकल रहे कोबरा जैसे विषधर
चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है: एसपी चमोली परमेंद्र डोभाल, उत्तराखंड pic.twitter.com/05t4RFGvVp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2023
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है. इसके साथ ही सीएम धामी ने इस घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, घटना से गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और आरोपी अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल नमामि गंगे प्रोजेक्ट का काम रोक कर मामले की जांच की जा रही है.
#WATCH | Uttarakhand: 10 people died and several were injured after a transformer exploded on the banks of the Alaknanda River in the Chamoli district. Injured have been admitted to the district hospital: SP Chamoli Parmendra Doval pic.twitter.com/QKC5vpvbF5
— ANI (@ANI) July 19, 2023
यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices : यूपी-बिहार में महंगा हुई पेट्रोल-डीजल, चेक करें रेट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. पुलिस, SDRF और बचाव दल मौके पर उपस्थित हैं. घटना के जांच के भी आदेश दिए गए हैं. दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हुई है.
Source : News Nation Bureau