Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित 'तोता मैना की मजार' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. न्यूज नेशन की टीम जब इस ऐतिहासिक और रहस्यमयी स्थल पर पहुंची, तो वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने चौंकाने वाले दावे किए. लोगों का कहना है कि इस मजार पर कुछ ऐसा लिखा हुआ है, जिसे आज तक कोई पढ़ नहीं पाया– न देश का नागरिक, न ही कोई विदेशी.
कई विदेशी भी भाषा को पढ़ने में असफल
स्थानीय निवासी शंकर ने बताया कि मजार पर मौजूद शिलालेख या कवार पर लिखी गई भाषा आज तक कोई समझ नहीं सका है. बताया जाता है कि कई विदेशी भी यहां आए, लेकिन वे भी इसे पढ़ने में असफल रहे. कुछ लोगों का मानना है कि यह लेख फारसी या प्राचीन उर्दू में है, लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.
क्या है 'चोर वाले कुएं' का रहस्य
मजार के पास ही एक और रहस्यमयी स्थान है – 'चोर वाला कुआं'. इस कुएं के बारे में कहा जाता है कि इसमें दो गुप्त दरवाजे हैं, जो हमेशा बंद रहते हैं. लोककथाओं के अनुसार, यदि कोई मजार पर लिखा पूरा संदेश पढ़ लेता है, तो वही व्यक्ति इन दरवाजों को खोल सकता है और छिपा खजाना पा सकता है. हालांकि, स्थानीय लोगों ने यह भी स्पष्ट किया कि आज तक ऐसा कोई नहीं हुआ है.
ऐसी रही स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
संभल के निवासी ओमप्रकाश और मुरादाबाद से आए आकाश जैसे कई लोगों ने इस मजार और कुएं को लेकर अपनी-अपनी बातें साझा कीं. सभी का मानना है कि यह जगह बहुत प्राचीन है और इतिहास के कई रहस्य अपने अंदर समेटे हुए है. कुछ लोगों ने तो यहां तक दावा किया कि यह मजार पृथ्वीराज चौहान के समय की है और करीब 700 से 800 साल पुरानी मानी जाती है. हर दिन दूर-दराज से लोग इस रहस्य को जानने के लिए यहां आते हैं, लेकिन अब तक किसी को सफलता नहीं मिली. ऐसे में 'तोता मैना की मजार' और 'चोर वाला कुआं' आज भी उत्तर प्रदेश के सबसे रहस्यमयी स्थलों में से एक बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: Sambhal: संभल की कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, चार अप्रैल को अदालत में पेश होने का दिया निर्देश
यह भी पढ़ें: Sambhal Violence Update: गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी, पिता-पुत्र समेत चार और आरोपी पकड़े, कुल 96 काट रहे जेल