Sambhal Road Accident: उत्तर प्रदेश के संभल में पलभर में खुशियां मातम में बदल गईं. यहां जिले के जुनावई थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि एक बोलेरो कार बारात लेकर जा रही थी, लेकिन तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई. इस भीषण हादसे में दूल्हा सूरज समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
गाड़ी में कुल कितने लोग थे सवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदौसी के गुन्नौर क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव निवासी सूरज की बारात बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में जा रही थी. बोलेरो गाड़ी में कुल 10 लोग सवार थे. जैसे ही गाड़ी जुनावई के पास जनता इंटर कॉलेज के पास पहुंची, तेज रफ्तार के कारण वह संतुलन खो बैठी और दीवार से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
ये है मृतकों की पहचान
हादसे में दूल्हा सूरज (24 वर्ष), उसकी भाभी आशा (26 वर्ष), आशा की दो साल की बेटी ऐश्वर्या, छह साल का बालक विष्णु (पुत्र मनोज) और एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. शादी का घर मातम में तब्दील हो गया. हादसे की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. हर किसी की आंखें नम थीं.
100 से अधिक थी गाड़ी की रफ्तार
सूचना मिलने पर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा ने मीडिया को बताया कि बोलेरो की रफ्तार बहुत तेज थी. दीवार से टकराने के बाद गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य चार घायलों की हालत गंभीर है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से अधिक थी. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: पलभर में तमाम हो गईं सगाई की खुशियां, ट्रक से टकराई अर्टिगा कार, मिट गईं 4 जिंदगियां