logo-image

'पहले कोई माकूल कश्ती..., अभी मेरा जहाज ही काफी' आजम खान का इशारा किस तरफ?

आजम खान (Azam Khan) ने सपा से नाराजगी के सवाल पर कहा, 'मैंने किसी दूसरी कश्ती के तरफ से देखा तक नहीं है, सवार होना तो बहुत दूर की बात है. लेकिन अब अंदाजा यह हुआ है कि सलाम दुआ सबसे रहनी चाहिए.' इस सवाल पर कि क्या अब वह किसी और कश्ती की तरफ देखेंगे,

Updated on: 24 May 2022, 06:52 PM

highlights

  • आजम ने शायराना अंदाज में दिया पत्रकारों को चकमा
  • उनकी बोली लाइन का अर्थ तलाशने लगे पत्रकार
  • पहले कोई माकूल कश्ती सामने आए, अभी मेरा जहाज...

लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लखनऊ में मीडिया कर्मियों से बातचीत में शायराना अंदाज में कहा कि 'पहले कोई माकूल कश्ती सामने आए, अभी मेरा जहाज ही काफी है.' उनसे किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर सवाल पूछा गया था. दरअसल, पिछले काफी समय से इस बात की चर्चा चल रही थी कि वो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज हैं. हालांकि उनके इस बयान के बारे में समझा रहा है कि वो वाकई अलग राह पकड़ सकते हैं. 

मुलायम अपनी राय और मर्जी के खुद मालिक

आजम खान (Azam Khan) ने सपा से नाराजगी के सवाल पर कहा, 'मैंने किसी दूसरी कश्ती के तरफ से देखा तक नहीं है, सवार होना तो बहुत दूर की बात है. लेकिन अब अंदाजा यह हुआ है कि सलाम दुआ सबसे रहनी चाहिए.' इस सवाल पर कि क्या अब वह किसी और कश्ती की तरफ देखेंगे, खान ने कहा, 'पहले कोई माकूल कश्ती सामने तो आए, अभी तो मेरा जहाज काफी है.' इस सवाल पर कि वह परसों से लखनऊ में हैं, क्या सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने उनका हालचाल लिया, आजम खां ने कहा, 'इतनी बड़ी शख्सियत के बारे में मैं कोई टिप्पणी तो कर नहीं सकता. वह अपनी राय और अपनी मर्जी के खुद मालिक हैं.'

ये भी पढ़ें: भगवान राम के अपमान पर हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को घेरा, लगाए ये आरोप

दुआ सलाम सबसे रहनी चाहिए

लखनऊ में शिवपाल यादव(Shivpal Yadav) से मुलाकात के सवाल सपा नेता आज़म खान ने कहा कि मेरी उनसे मुलाकात पहले भी हुई है और आगे भी होगी. मैंने अब तक एक रेखा खींच रखी थी, किसी दूसरी कश्ती की तरफ देखा नहीं था. सलाम दुआ सबसे रहनी चाहिए और चाय-नाश्ता से किसी को ऐतराज़ नहीं होना चाहिए. सब चाय नाश्ता कर सकते तो मैं नहीं कर सकता? बता दें कि आजम खान जब जेल से रिहा हुए थे, तो शिवपाल यादव उन्हें रिसीव करने सीतापुर जेल पहुंचे थे. इसके बाद सोमवार को फिर से उन्होंने आजम खान से मुलाकात की. ये मुलाकात आजम खान के आवास पर हुई, जिसके बाद तमाम तरह की सियासी चर्चाएं निकाली जा रही थी.