Advertisment

साक्षी मिश्रा के पति अजितेश ने बाइक सवार को पीटा, दी धमकी

बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा से प्रेम विवाह करने के बाद सुर्खियों में आए अजितेश की गुंडई का वीडियो वायरल हुआ है. अजितेश पर आरोप है कि उसने अपने साथी के साथ एक युवक की इस लिए पिटाई कर कि उसने बाइक से उसकी एसयूवी को ओवरटेक कर दिया था.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Ajitesh

अजितेश।( Photo Credit : News State)

Advertisment

बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा से प्रेम विवाह करने के बाद सुर्खियों में आए अजितेश की गुंडई का वीडियो वायरल हुआ है. अजितेश पर आरोप है कि उसने अपने साथी के साथ एक युवक की इस लिए पिटाई कर कि उसने बाइक से उसकी एसयूवी को ओवरटेक कर दिया था. आरोप है कि अजितेश ने पिटाई करके उसका मोबाइल छीन लिया, इसके साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद प्रेमनगर थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता की तहरीर पर गुंडागर्दी करने वाले अजितेश सहित 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में हुई अनोखी शादी, 5 बराती और 6 घराती हुए शामिल

बरेली के प्रेमनगर थाने में अजितेश अब सलाखों के पीछे है. अजितेश ने बीती रात सड़क पर दीपांशु नाम के एक युवक की बेरहमी से पिटाई की थी. जिससे उसे गंभीर चोट आई. अजितेश कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक की बेटी के साथ प्रेम विवाह कर के सुर्खियों में आया था.

XUV ओवरटेक करने पर मारपीट

शिकायतकर्ता दीपांशु का कहना है कि वह रात को मेडिकल स्टोर से दवा लेकर अपने घर जा रहा था. इस बीच धीमी गति से जा रही XUV गाड़ी को उसने ओवरटेक कर दिया. इतने में XUV सवार अजितेश और वैभव गंगवार ने उसे रोक लिया. दोनों ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की. आरोप है कि अजितेश उस वक्त शराब के नशे में था. पिटाई से दीपांशु को गंभीर चोट आई हैं. अजितेश की गुंडई मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई. वहीं अजितेश खुद को बेकसूर बता रहा है.

और भी केस हैं दर्ज

प्रेमनगर के इंस्पेक्टर बलबीर सिंह के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर अजितेश पर लूट, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आए दिन अजितेश की गुंडई के मामले आते रहते हैं. पुलिस में इसके खिलाफ और भी मामले दर्ज हैं.

Source : News Nation Bureau

corona-virus Ajitesh up-police
Advertisment
Advertisment
Advertisment