Rampur News: रुमाना परवीन इन दिनों आगरा में रह रही हैं और गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. उन्होंने कहा कि नदवी ने उनसे कभी खुलकर बात नहीं की और महीनों तक घर बंद रखकर गायब रहते थे.
UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से सांसद मोहिबुल्ला नदवी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. उनकी चौथी पत्नी रुमाना परवीन के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सांसद को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है. अदालत के इस फैसले से रुमाना परवीन को बड़ी राहत मिली है.
रुमाना परवीन ने न्यूज नेशन से खास बातचीत में सांसद नदवी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि शादी के तीन साल बाद ही उन्हें घर से निकाल दिया गया, और रिश्ते को झूठे दस्तावेज़ों के सहारे खत्म करने की कोशिश की गई.
ये हैं हालात
रुमाना ने बताया कि 23 अक्टूबर 2012 को उनकी शादी मोहिबुल्ला नदवी से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही हालात बिगड़ने लगे. उन्होंने आरोप लगाया कि नदवी ने उनसे अपनी तीन पुरानी शादियों की सच्चाई छिपाई, और बाद में उन्हें व उनके छोटे बेटे को घर से बाहर निकाल दिया.
रुमाना ने दावा किया कि नदवी ने बेटे को मां से अलग करने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति अकबर अली मेरे पास आया और कहा कि इमाम साहब (नदवी) ने भेजा है, बच्चा दे दीजिए, मामला खत्म करना है. लेकिन मैं कैसे अपने छोटे बेटे को उनसे दूर कर देती? वह तो मां की गोद से अलग भी नहीं होता था.'
गुजारा भत्ता का केस दायर किया था
उन्होंने बताया कि पति के खिलाफ 2015 में फैमिली कोर्ट में गुजारा भत्ता का केस दायर किया था. यह मामला कई साल तक चला और आखिरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नदवी को गुजारा भत्ता देने का आदेश दे दिया. रुमाना परवीन इन दिनों आगरा में रह रही हैं और गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं. उन्होंने कहा कि नदवी ने उनसे कभी खुलकर बात नहीं की और महीनों तक घर बंद रखकर गायब रहते थे.
उधर, सांसद मोहिबुल्ला नदवी की ओर से अब तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. फिलहाल वे राजनीतिक और पारिवारिक दोनों मोर्चों पर मुश्किलों में घिरे हैं. एक ओर रामपुर में आजम खान से उनकी खुली अदावत चल रही है, वहीं अब चौथी पत्नी के खुलासों ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें: सुनवाई के दौरान महिला के साथ मस्ती करते जज का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन