Ramlalla Murti: दुल्हन की तरह सजी अयोध्या में हर पल राम भक्ति में बीत रहा है. 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हर दिन नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. एक बार फिर रामलला की मनोहर मूर्ति की नई तस्वीरें सामने आई है. इस तस्वीर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. एक दिन पहले यानी गुरुवार को भी तस्वीर को गर्भगृह में विराजमान किया गया था. इसकी तस्वीरों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं. अब शुक्रवार को नई तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है.
गुरुवार को रामलला को गर्भगृह में बिराजित करने के बाद पहली बार तस्वीरें सामने आई थीं. लेकिन इस दौरान मूर्ति को ढंक कर रखा गया था. शुक्रवार 19 जनवरी को रामलला की मूर्ति की नई तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें पर्दा हटा हुआ है. हालांकि इस दौरान आंखों को पीले वस्त्र से ढंक कर रखा गया है. लेकिन बाकी रामलला की मूर्ति के दर्शन राम भक्त आसानी से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Ram Mandir: रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या धाम पहुंचा म्यूजिक बैंड, जानें क्या-क्या कार्यक्रम
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आंखों से खोली जाएगी पट्टी
रामलला की नई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मूर्ति पर सिर्फ आंखों पर पीली पट्टी लगी हुई है. बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इस पट्टी को आंखों से हटाया जाएगा. यही नहीं 23 जनवरी से आम लोग भी इस मूर्ति के दर्शन कर सकेंगे.
चार घंटे में स्थापित की गई थी मूर्ति
बता दें कि गुरुवार को जब रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया गया था उस दौरान चार घंटे का वक्त लगा था. स्थापित करने के वक्त मंत्रोच्चार किए गए और अनुष्ठान भी हुए. इस दौरान मूर्तिकार योगीराज और कई संत भी गर्भगृह में मौजूद थे.
84 सेकंड में होगी प्राण प्रतिष्ठा
रामलला की प्राणप्रतिष्ठा महज 84 सेकंड के खास वक्त में की जाएगी. इस दौरान 12 खास योग भी बन रहे हैं. करीब 500 वर्षों के बाद उसी जगह पर रामलला स्थापित होंगे जहां पर वह पहले बिराजते थे.
कैसी है रामलला की मूर्ति
रामलला की मूर्ति को मैसूर के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है. 51 इंच की यह मूर्ति हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. बुधवार को रात मूर्ति को मंदिर में लाया गया था.
आज से बंद होगा राम मंदिर
बता दें कि उत्तर प्रदेस के अयोध्याधाम में श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार शाम से अस्थाई राम मंदिर को बंद कर दिया जाएगा. शाम 7 बजे से भक्तों के लिए दर्शन बंद कर दिए जाएंगे. हालांकि इसके बाद 23 जनवरी से एक बार फिर श्रद्धालुओं को राम मंदिर जाने दिया जाएगा और रामलला के दर्शन भी कर सकेंगे.
Source : News Nation Bureau