Ram Mandir: रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या धाम पहुंचा म्यूजिक बैंड, जानें क्या-क्या कार्यक्रम

Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले स्वागत के लिए अयोध्या पहुंचा म्यूजिक बैंड, शुक्रवार को किए जा रहे कई तरह के अनुष्ठान

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Ram Mandir Inauguration Music Band Reached Ayodhya Dham to Welcome Ram

Ram Mandir Inauguration Music Band Reached Ayodhya Dham to Welcome Ram( Photo Credit : File)

Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब बहुत कम वक्त बचा है. यही वजह है कि ये भव्य आयोजन को लेकर देश और दुनियाभर में मौजूद रामभक्तों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर जहां पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजी है वहीं देशभर में कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पल-पल की अपडेट रख रहे हैं. इस बीच रामलला के स्वागत के लिए म्यूजिक बैंड भी अयोध्या धाम पहुंच गया है. बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया गया. 

Advertisment

रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में रखते वक्त चार घंटे तक अनुष्ठान भी किया गया. इसके बाद शुक्रवार यानी 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - Ram Mandir: गर्भगृह के आसन पर रामलला को खड़ी मुद्रा में दिखाया, 51 इंच की मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई

रामलला का म्यूजिक बैंड के जरिए होगा भव्य होगा
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उनके स्वागत के लिए स्पेशल बैंड भी अयोध्याधाम पहुंच गया है. इस दौरान बैंड ने प्रभु श्रीराम पर एक मधुर भजन की प्रस्तुति भी दी. इसके बोल- 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में...' थी. इस प्रस्तुति के दौरान बड़ी संख्या में लोग झूमते नजर आए. 

आज होगी कई अनुष्ठान
अयोध्याधाम में भी राम भक्ति से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार यानी 19 जनवरी को भी कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसमें गणेश पूजन, अग्नि मंथन एवं अग्नि प्रज्वलन, नवग्रह पूजन, पंच देव पूजन, वेदपारायण प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके अलावा देवप्रबोध, औषधाधिवास, केसराधिवास, धृताधिवास जैसे अनुष्ठान भी शुक्रवार को ही आयोजित किए जाएंगे. 

मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को अरणी मंथन से अग्नि प्रकट होगी. इसके बाद अन्य अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा. इस तरह के कार्यक्रमों को लेकर अयोध्या को खास तौर पर सजाया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. 

राम मंदिर पर फैसला देने वाले जजों को मिला निमंत्रण
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होने वाले भव्य आयोजन के लिए कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. वीआईपी से लेकर वीवीआईपी तक देश-विदेश के कई लोग हिस्सा लेंगे. इस बीच सुप्रीम कोर्ट के उन पांच जजों को भी निमंत्रण भी भेजा गया है जिनके ऐतिहासिक फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हुआ. 

इन पांच जजों में रंजन गोगोई, शरद अरविंद बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस अब्दुल नजीर प्रमुख रूप से शामिल हैं. ये सभी पांच न्यायाधीश 22 जनवरी के कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं.

Source : News Nation Bureau

ram-mandir ayodhya ram mandir opening date ram mandir prana pratishtha Ram Temple prana pratishtha ram-mandir-inauguration
      
Advertisment