भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

अयोध्या में राम मंदिर होर्डिंग से सियासी भूचाल, विपक्ष उठा रहा सवाल

होर्डिंग शहर के अन्य कई स्थानों पर भी लगी हुई है. होर्डिंग में सबसे ऊपर लिखा है फर्क साफ है और सबसे नीचे भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल बना है.

होर्डिंग शहर के अन्य कई स्थानों पर भी लगी हुई है. होर्डिंग में सबसे ऊपर लिखा है फर्क साफ है और सबसे नीचे भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल बना है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Ayodhya Ram Banner

अयोध्या में राम मंदिर होर्डिंग से विपक्ष है खफा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या में लगी राम मंदिर की होर्डिंग ने सियासत में भूचाल ला दिया है. भाजपा सरकार की ओर से लगे बैनर में लिखा है कि फर्क साफ तब रामलला थे टेंट में, अब हो रहा भव्य मंदिर का निर्माण. इसमें एक तरफ तिरपाल में विराजमान रामलला, तो दूसरी तरफ राममंदिर के मॉडल को दर्शाया गया है. कई जगह लगी इस होर्डिंग अब चर्चा का विषय बन गयी है. इसने पूरे राजनीतिक माहौल को गरम कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने जहां इसे अपनी उपलब्धि बताने का प्रयास किया है, तो विपक्षी दल सपा और कांग्रेस इसे लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं. भाजपा इसमें कुछ भी गलत मानने को तैयार नहीं है. भाजपा सरकार की ओर यह होर्डिंग कई जगहों पर लगी हुई है, लेकिन रामजन्मभूमि के गेट नंबर-3 के यह होर्डिंग लगाई गई है. यहीं से कुछ दूरी पर बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी का घर भी है.

Advertisment

कई शहरों में भी लगे होर्डिंग
इसी तरह की होर्डिंग शहर के अन्य कई स्थानों पर भी लगी हुई है. होर्डिंग में सबसे ऊपर लिखा है फर्क साफ है और सबसे नीचे भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल बना है. होर्डिंग के ऊपरी हिस्से में जहां तब और अब की उपलब्धि बताने की कोशिश की गई है. तब के नीचे टेंट में विराजमान रामलला व अब के नीचे निमार्णाधीन राम मंदिर का मॉडल है. इसी तरह होर्डिंग के निचले हिस्से में सोच ईमानदार, काम दमदार और एक बार भाजपा सरकार लिखा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः पंजाब में एक परिवार से एक टिकट, सिद्धू ने साधे एक तीर से कई निशाने

सपा ने उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव का कहना है कि रामलला को टेंट पर पहुंचाने वाले कौने थे, यह सभी जानते हैं. अगर यह लोग 6 दिसंबर को विवादित ढांचे को न तोड़ते तो शायद यह टेंट पर न आते. यह लोग सुप्रीम कोर्ट के काम को भी अपना बता रहे है. रामंदिर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर बन रहा है. इसमें भाजपा की कोई उपलब्धि नहीं हैं. रही बात अयोध्या के विकास की तो सारा काम सब सपा शासन में हुआ है. चाहे ओवर ब्रिज का काम हो या 14 कोसी परिक्रमा स्थल का चौड़ीकरण हो, यह सब सपा की सरकार में हुआ है. भाजपा शासनकाल में रोज जमीन के घोटाले सामने आ रहे है.

यह भी पढ़ेंः ये है IPL का सबसे 'लकी खिलाड़ी', जिस टीम से जुड़ा उसे जिताया

कांग्रेस का आरोप मुद्दों से भटका रही बीजेपी
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव कहते हैं कि आज जरूरत है रोजगार की, महंगाई से मुक्ति की, लेकिन भाजपा सरकार लोगों को मुद्दों से भटकाने के लिए होर्डिंग लगा रही है. अयोध्या में कोई विकास नहीं हुई है. यहां पर गड्ढे में सड़क है सड़क में गड्ढा है. यह पार्टी सिर्फ मार्केटिंग करके सस्ता प्रचार लूटने के प्रयास में रहती है. भाजपा के महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा कहते हैं कि विपक्षियों का काम सिर्फ आरोप लगाना है. हमारी जो होर्डिंग लगी है, उससे दिख रहा है कि फर्क साफ है. रामलला टेंट में थे आज उनका भव्य मंदिर बन रहा है. यही फर्क साफ है. जब हम फर्क साफ जनता को दिखा रहे हैं तो विपक्षी बौखला गये हैं. पिछली सरकारों से हमारा काम बेहतर हुआ है.

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी ने होर्डिंग के जरिये राम मंदिर निर्माण को बताया उपलब्धि
  • सपा-कांग्रेस ने ध्यान मुद्दों से भटकाने का लगाया बड़ा आरोप
  • एक होर्डिंग से कुछ दूरी पर पक्षकार इकबाल अंसारी का घर
Ayodhya अयोध्या ram-mandir विपक्ष राम मंदिर Opposition होर्डिंग Hording
      
Advertisment