UP News: भानवी सिंह ने अपने मोबाइल से बनाए गए वीडियो और तस्वीरें पीएमओ को सबूत के रूप में सौंपे हैं. इनमें कथित तौर पर अवैध हथियार दिखाई दे रहे हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के बीच लंबे समय से चल रहा पारिवारिक विवाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) तक पहुंच गया है. भानवी सिंह ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए 3 जून 2025 को पीएमओ में खुद पेश होकर शिकायत दर्ज कराई.
अवैध विदेशी हथियारों का आरोप
भानवी सिंह ने आरोप लगाया है कि राजा भैया के पास अवैध और प्रतिबंधित विदेशी हथियारों का जखीरा मौजूद है. उनके मुताबिक, इनमें नाटो ग्रेड की जिगाना पिस्टल, ऑटोमेटिक असॉल्ट राइफल्स और कई खतरनाक हथियार शामिल हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि राजा भैया ने उनके लाइसेंसी हथियार भी जबरन छीन लिए. शिकायत में कहा गया है कि ये हथियार जन सुरक्षा और देश की आंतरिक शांति के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं.
सबूत के तौर पर वीडियो और तस्वीरें जमा
भानवी सिंह ने अपने मोबाइल से बनाए गए वीडियो और तस्वीरें पीएमओ को सबूत के रूप में सौंपे हैं. इनमें कथित तौर पर अवैध हथियार दिखाई दे रहे हैं. शिकायत को गंभीर मानते हुए पीएमओ ने मामला गृह मंत्रालय को भेजा. इसके बाद 3 सितंबर 2025 को गृह मंत्रालय ने आंतरिक सुरक्षा विभाग को जांच के निर्देश दिए और यूपी के गृह सचिव से भी रिपोर्ट तलब की है.
जान से मारने की धमकियों का आरोप
अपनी शिकायत में भानवी सिंह ने यह भी कहा है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि राजा भैया ने एक बार कमरे के अंदर गोली चलाई थी, जिसमें उनकी छोटी बेटी बाल-बाल बच गई. उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में वे पहले ही सीबीआई को शिकायत दे चुकी हैं और अब सरकार से सुरक्षा की गुहार लगा रही हैं.
पारिवारिक विवाद और तलाक का मामला
राजा भैया और भानवी सिंह की शादी 1995 में हुई थी. दोनों के चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज प्रताप सिंह, जबकि दो बेटियां राघवी और बृजेश्वरी सिंह हैं. हालांकि, पिछले कुछ सालों से दोनों के रिश्तों में तनाव है. भानवी सिंह अलग होकर दिल्ली स्थित अपने आवास पर रह रही हैं. दिल्ली के साकेत कोर्ट में तलाक का मामला भी लंबित है.
भानवी सिंह की पृष्ठभूमि
भानवी सिंह बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. उनका जन्म 10 जुलाई 1974 को हुआ. उन्होंने बस्ती और लखनऊ में पढ़ाई की और बिजनेस में सक्रिय हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास राजा भैया से अधिक संपत्ति है. 2017 के चुनावी हलफनामे में राजा भैया ने 14 करोड़ की संपत्ति बताई थी, जिसमें 7.2 करोड़ भानवी सिंह और 6 करोड़ उनके नाम पर थी.
वहीं, इस पूरे मामले पर अभी तक राजा भैया की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. मामला गंभीर होने के कारण अब जांच एजेंसियों की भूमिका अहम मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत