Train में बच्ची पड़ी अकेली, तो एक ट्वीट पर रेलवे ने दी सुरक्षा

Railway helps minor girl : भारतीय रेल अपने यात्रियों का कितना ध्यान रखती है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मदद के लिए गुहार लगाने पर महज कुछ मिनटों के भीतर ही मदद पहुंच गई. जिसमें बलिया से गाजियाबाद के लिए अकेले यात्रा कर रही नाबालिग लड़की की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को रेलवे ने दूर की...

Railway helps minor girl : भारतीय रेल अपने यात्रियों का कितना ध्यान रखती है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मदद के लिए गुहार लगाने पर महज कुछ मिनटों के भीतर ही मदद पहुंच गई. जिसमें बलिया से गाजियाबाद के लिए अकेले यात्रा कर रही नाबालिग लड़की की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को रेलवे ने दूर की...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Indian Railway

Indian Railways( Photo Credit : File)

Railway helps minor girl : भारतीय रेल अपने यात्रियों का कितना ध्यान रखती है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मदद के लिए गुहार लगाने पर महज कुछ मिनटों के भीतर ही मदद पहुंच गई. जिसमें बलिया से गाजियाबाद के लिए अकेले यात्रा कर रही नाबालिग लड़की की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को रेलवे ने दूर की और पूरे रास्ते रेलवे अधिकारियों ने उसका ध्यान रखा. क्या है ये पूरा मामला, आइए बताते हैं...

टीटी ने शुरु में नहीं की कोई मदद, बाद में की सेवा

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, बलिया से एक नाबालिग लड़की सद्भावना एक्सप्रेस से गाजियाबाद के लिए निकली थी. बलिया रेलवे स्टेशन पर पिता की तबियत खराब हो गई. लड़की के पिता को स्टेशन पर मौजूद दो लड़कों ने अस्पताल पहुंचाया. लेकिन लड़की का गाजियाबाद पहुंचना जरूरी था. ऐसे में एक परिचित ने बच्ची की मदद के लिए उसके साथ गाजियाबाद की यात्रा शुरू की. लेकिन टीटी ने उस युवक को अगले ही स्टेशन पर ट्रेन से उतार दिया. चूंकि नाबालिग लड़की और उस परिचित के पास महज 200 रुपये ही थे और वो टिकट के लिए पैसे नहीं दे सकता था. ऐसे में टीटी ने उनकी पुकार नहीं सुनी. इसके बाद लड़की अकेली पड़ गई.

ये भी पढ़ें : Mother Tongue: जिंदगी में कुछ भी करें, अपनी मातृभाषा को कभी न भूलें-अमित शाह

रेलवे ने तुरंत पहुंचाई मदद

इस मामले में आदित्य देव नाम के युवक ने ट्विटर पर लड़की की सुरक्षा के लिए मदद मांगी. रेलवे ने तुरंत ही युवक से संपर्क किया और बच्ची के बारे में जानकारी मांगी. और कुछ ही समय में रेलवे ने बच्ची के पास मदद पहुंचा दी. जिस लड़की के लिए अकेले सफर करना मुश्किल हो रहा था, उस लड़की की देखरेख के लिए पूरा अमला मौजूद रहा. पूरे रास्ते रेलवे के टीटी ने उसकी मदद की और लड़की को सही सलामत गाजियाबाद तक पहुंचाने की गारंटी रेलवे ने ली. देखें ट्वीट्स...

HIGHLIGHTS

  • रेलवे ने की बच्ची की मदद
  • ट्विटर पर यात्री के परिचित ने मांगी थी मदद
  • बच्ची की पिता की तबियत हो गई थी खराब

Source : News Nation Bureau

ट्वीट बलिया रेलवे बच्ची सद्भावना एक्सप्रेस Sadbhavna Express Train Railway helps minor girl
Advertisment