UP News: 10 साल से बंद मिल अब बनेगी रोजगार की फैक्ट्री! रायबरेली में 58 एकड़ में शुरू हो रहा औद्योगिक पार्क

UP News: रायबरेली की बंद पड़ी स्पिनिंग मिल की 58 एकड़ जमीन पर औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा. 90 प्लाटों के जरिए उद्योग लगेंगे और रोजगार के नए अवसर बनेंगे.

UP News: रायबरेली की बंद पड़ी स्पिनिंग मिल की 58 एकड़ जमीन पर औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा. 90 प्लाटों के जरिए उद्योग लगेंगे और रोजगार के नए अवसर बनेंगे.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
industrial park

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (wikimedia)

UP News: रायबरेली में लंबे समय से बंद पड़ी यूपी स्टेट स्पिनिंग मिल की जमीन पर अब औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा. इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है और परिसर में मौजूद पुराने ढांचे और स्क्रैप को हटाने के बाद अब इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. इस औद्योगिक पार्क के बनने से एक बार फिर इलाके में उद्योगों की गतिविधियां शुरू होंगी और हजारों लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

Advertisment

1975 में स्थापित की गई थी मिल

करीब 58 एकड़ में फैली यह स्पिनिंग मिल वर्ष 1975 में स्थापित की गई थी. अपने समय में यह मिल जिले की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाइयों में से एक थी, जहां छह हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला करता था. यहां तैयार होने वाला कच्चा सूत देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक भेजा जाता था. हालांकि, जून 2012 में मिल बंद हो गई, जिसके बाद से पूरा परिसर खाली पड़ा रहा.

क्या है प्लानिंग

मिल बंद होने के बाद यहां की जमीन और बड़े-बड़े भवन बेकार हो गए थे. अब इसी जमीन का बेहतर उपयोग करने के लिए औद्योगिक पार्क विकसित करने की योजना बनाई गई है. योजना के तहत 58 एकड़ क्षेत्र में कुल 90 औद्योगिक प्लाट तैयार किए जाएंगे. इन प्लाटों का आकार 500 वर्ग मीटर से लेकर 8,000 वर्ग मीटर तक होगा, ताकि छोटी और बड़ी दोनों तरह की औद्योगिक इकाइयां यहां स्थापित हो सकें.

कितना आएगा खर्चा

औद्योगिक पार्क के इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. परिसर में सड़क, नाली, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं का निर्माण शुरू हो चुका है. अधिकारियों के अनुसार यह काम अप्रैल या मई तक पूरा होने की संभावना है. इसके बाद प्लाटों का आवंटन किया जाएगा. एमएसएमई योजना के तहत जून महीने से आवंटन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

रोजगार के खुलेंगे नए अवसर

इस परियोजना से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. बीते वर्षों में कई फैक्ट्रियां बंद होने से युवाओं को काम की तलाश में दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ा था. औद्योगिक पार्क बनने के बाद स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध होगा और जिले के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी.

यह भी पढ़ें: 'केंद्र सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में राज्य गारंटी पॉलिसी लागू होगी', सीएम योगी ने किया ऐलान

Raebareli UP
Advertisment