पंजाब में काम करने वाले व्यक्ति ने रवि किशन को दी जान से मारने की धमकी, जालंधर रवाना हुई गोरखपुर पुुलिस

पंजाब के व्यक्ति ने गोरखपुर सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी दी है. व्यक्ति रहने वाला बिहार का है पर नौकरी जांलधर में करता है. गोरखपुर पुलिस अब पंजाब के लिए रवाना हो गई है.

पंजाब के व्यक्ति ने गोरखपुर सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी दी है. व्यक्ति रहने वाला बिहार का है पर नौकरी जांलधर में करता है. गोरखपुर पुलिस अब पंजाब के लिए रवाना हो गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
MP Ravi Kishan Death threat Call amid Bihar Elections 2025

Ravi Kishan (ANI)

भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर सासंद रवि किशन शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है. घमकी के इस मामले में अब नया अपडेट सामने आया है. धमकी देने वाले व्यक्ति का फोन लोकेशन पंजाब के जालंधर जिले में ट्रैक हुआ है. बता दें, एक दिन पहले रवि किशन ने कहा था कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. आरोप ने उनके आराध्य प्रभु श्रीराम के बारे में भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. 

Advertisment

तलाश में पुलिस हुई रवाना

मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद गोरखपुर पुलिस की एक टीम जालंधर रवाना हो गई है. सासंद की सुरक्षा को पुलिस ने बढ़ा दिया है. पुलिस की टीम तारामंडल में उनके आवास के आसपास गश्त कर रही है. फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम अजय यादव है और वह बिहार के भोजपुर का रहने वाला है. भोजपुर जिले के जवनिया गांव में उसका घर है. पुलिस की जांच में सामने आया कि वह जालंधर में काम करता है. 

ये खबर भी पढ़ें- रवि किशन को जान से मारने से धमकी, फोन कॉल पर मां और भगवान राम के बारे में बोले गए अपमानजनक शब्द

अब जानें क्या है पूरा मामला

बता दें, आरोपी ने दो दिन पहले रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन किया था. फोन पर उसने कहा कि रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, मैं इस वजह से उन्हें मार दूंगा. सांसद के सचिव ने जब इस बात पर आपत्ति जताई तो उन्होंने रवि किशन को मां की भद्दी-भद्दी गालियां दी. उसने कहा कि वह रवि किशन की हर एक गतिविधि पर नजर रख रहा है. उसने कहा कि रवि किशन चार दिन बाद बिहार आएंगे, मुझे ये पता है. 

रवि किशन की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

रवि किशन ने गोरखपुर पुलिस को जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जांच के बीच अब ये अपडेट सामने आया है.

ravi kishan punjab
Advertisment