रवि किशन को जान से मारने से धमकी, फोन कॉल पर मां और भगवान राम के बारे में बोले गए अपमानजनक शब्द

भाजपा सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी गई है. उनके फोन कॉल पर उनकी मां और भगवान राम के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

भाजपा सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी गई है. उनके फोन कॉल पर उनकी मां और भगवान राम के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
MP Ravi Kishan Death threat Call amid Bihar Elections 2025

Bihar Elections

 भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली है. उनका कहना है कि उन्हें फोन भी आएं हैं, जिसमें उनके परिवार और उनकी धार्मिक मान्यताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की गईं हैं. उन्होंने गोरखपुर पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है. अधिकारियों की मानें तो रामगढ़ ताल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. 

Advertisment

पुलिस ने कही ये बात

गोरखपुर के एसपी सिटी अभिहनव त्यागी ने बताया कि रवि किशन को जान से मारने की धमकी दी गई है. एक अज्ञात व्यक्ति ने सांसद रवि किशन को बिहार चुनाव के प्रचार के दौरान उनके भाषणों को लेकर फोन पर धमकी दी है. रामगढ़ पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने केस दर्ज करवाया है. मामले की जांच जारी है. एफआईआर के मुताबिक, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 302, 351(3) और 352 के तहत केस दर्ज किया गया है. 

एक्स पर क्या बोले रवि किशन

एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि हाल में फोन पर मुझे धमकी दी है. मेरी मां के बारे में अभद्र टिप्पणियां की गईं हैं. मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है. भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे गए हैं. मेरी व्यक्तिगत गरिमा के साथ-साथ मेरी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर सीधा हमला बोला गया है. ऐसे फोन कॉल्स की हरकत नफरत और अराजकता फैलाना है. हम इसका जवाब लोकतांत्रिक शक्ति और वैचारिक संक्लप से देंगे. उन्होंने आगे कहा कि इन धमकियों से न तो मैं डरता हूं और न ही इन धमकियों के आगे झुकुंगा. राष्ट्रवाद, जनसेवा और धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ना मेरे लिए राजनीतिक नहीं बल्कि मेरे जीवन का संकल्प है. मुझे चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े, मैं इस पथ पर अडिग रहूंगा.

Bihar Elections 2025 bihar-elections
Advertisment