योगी सरकार के फैसले पर प्रियंका का तंज, 'क्या श्रमिकों को बंधुआ मजदूर बनाना है'

मजदूरों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी बयानबाजी तेज कर दी है. योगी सरकार ने हाल ही में यह फरमान जारी किया था कि कोई भी राज्य बिना यूपी सरकार की इजाजत के मजदूरों को काम पर नहीं रख सकता. इस पर प्रियंका ने कहा है कि क्या योगी सरकार श्रम को बंधुआ बनाना चाहती है?

मजदूरों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी बयानबाजी तेज कर दी है. योगी सरकार ने हाल ही में यह फरमान जारी किया था कि कोई भी राज्य बिना यूपी सरकार की इजाजत के मजदूरों को काम पर नहीं रख सकता. इस पर प्रियंका ने कहा है कि क्या योगी सरकार श्रम को बंधुआ बनाना चाहती है?

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
रायबरेली में बगावत पर उतरे कांग्रेसी, प्रियंका गांधी की बढ़ी टेंशन

प्रियंका गांधी वाड्रा।( Photo Credit : फाइल फोटो)

मजदूरों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी बयानबाजी तेज कर दी है. योगी सरकार ने हाल ही में यह फरमान जारी किया था कि कोई भी राज्य बिना यूपी सरकार की इजाजत के मजदूरों को काम पर नहीं रख सकता. इस पर प्रियंका ने कहा है कि क्या योगी सरकार श्रम को बंधुआ बनाना चाहती है?

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने की थी 'बाहुबली 2' से ज्यादा कमाई

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ट्वीट किया. उन्होंने कहा 'श्रमिकों की मदद करने के बजाय उप्र सरकार का एक हैरतअंगेज फैसला आ गया कि श्रमिकों को उनकी अनुमति के बिना कोई श्रम के लिए नहीं ले सकेगा. क्या सरकार श्रम को बंधुआ बनाएगी? क्या सरकार श्रमिकों से उनके संवैधानिक अधिकार को ख़त्म करना चाहती है?'

यह भी पढ़ें- चीन से तनाव के बीच भारत ने दिए कड़े जवाब के संकेत, वायु सेना में एलसीए तेजस शामिल

योगी सरकार पर हमला बोलते हुए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'श्रमिकों के मुद्दे को संवेदना के साथ हल करना होगा. इसके लिए हम सब राजनीति को परे रखके मदद करने के लिए तैयार हैं लेकिन अंहकार व राजनीति से उनकी समस्याओं को और बढ़ाने के इस प्रयास को हम सफल नहीं होने देंगे.'

इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा बस विवाद के कारण गिरफ्तार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समर्थन में संघर्ष का ऐलान कर चुकी हैं. मंगलवार को प्रियंका ने एक ट्वीट में कहा कि 'यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने संघर्षशील श्रमिक जीवन बिताकर राजनीतिक मुकाम हासिल किया है. 19 मई को यूपी सरकार ने जिस दुर्भावना के साथ उन्हें जेल में डाला है, वो साफ दर्शाता है कि विपक्ष के सकारात्मक सेवाभाव को यूपी सरकार द्वारा ठुकराया और दबाया जा रहा है.'

Source : News Nation Bureau

corona-virus priyanka-gandhi CM Yogi Aditynath
      
Advertisment