/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/07/agra-metro-27.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी आज आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का करेंगे शुभारंभ( Photo Credit : @IANS)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में 15 बटालियन पीएसी परेड मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता ने लांघी सीमा, पीएम नरेंद्र मोदी को बताया 'तानाशाह'
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "कहा, 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे, आगरा मेट्रो परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होगा. यह परियोजना दो कोरिडोर में फैली हुई है और आगरा के लोगों के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' को बढ़ावा देगी और साथ ही आने वाले पर्यटकों को लाभान्वित करेगी."
PM Narendra Modi to inaugurate the construction work of Agra Metro Project today, via video conferencing. (File pic) pic.twitter.com/nvOFGP0GLk
— ANI (@ANI) December 7, 2020
आगरा मेट्रो परियोजना में कुल 29.4 किमी की लंबाई वाले दो कॉरिडोर शामिल हैं और यह ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों को रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड को जोड़ेगा. इस परियोजना से शहर की 26 लाख आबादी को लाभ होगा.
Source : IANS/News Nation Bureau