Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बार-बार आतंकी धमकियों के बाद खुफिया Alert जारी, सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर बार-बार आतंकी हमले की धमकियां मिल रही थीं. ऐसे में अब प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसके साथ ही खुफिया एजेंसी भी सतर्क हो चुकी हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 agencies alert Photograph: (social)

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर आतंकी पन्नू की धमकी संबंधी वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसकी भनक लगते ही सुरक्षा एजेेंसियां सतर्क हो गईं. स्थानीय खुफिया एजेंसी के साथ ही इंटेलिजेंस भी गोपनीय तरीके से अलग-अलग इलाकों की टोह लेने में जुट गई.वहीं सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट के जरिए धमकी दी गई है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. सोशल मीडिया पर इस समय महाकुंभ छाया हुआ है. इसको लेकर पोस्ट पर पुलिस ने नजर रखना शुरू कर दिया है. वहीं प्रयागराज की महाकुंभ क्षेत्र जाने वाले इलाके में भी जांच एजेंसी आज जांच करते नजर आई.

Advertisment

अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं उपकरण

महाकुंभ पुलिस कार्यों को रोककर एक-एक कार्यों की सदन तलाशी कर रही थी. इस दौरान अत्याधुनिक तकनीक से लैस उपकरण द्वारा गाड़ियों की जांच की जा रही थी, जिसमें एक्सप्लोसिव और संदीप व्यक्तियों के बीच पूछताछ की जा रही थी. उनके आधार कार्ड चेक किया जा रहे थे कि कौन कहां से आ रहा है कहां जा रहा है, कितने दिन उम्र क्षेत्र में रहेगा और किसके पास रहेगा.

गाड़ियों की हो रही तलाशी

कुंभ मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी कवि कहना है कि पूरी तरीके से एजेंसी एक्टिव मोड पर है और सघन चेकिंग की जा रही है. किसी भी प्रकार से अगर कोई संदेश पाया जा रहा है तो उसके जांच की जा रही है. उसके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी. इसको लेकर एक-एक गाड़ियों को रोका जा रहा है. उनके सामान चेक किया जा रहे हैं. उनके बोनट खोलकर उसकी भी जांच की जा रही है. डॉग्स गाइड सहित तमाम इसमें शामिल नजर आ रहे हैं.

सुरक्षा में 60 हजार जवान तैनात

इस बार मेला 40 हजार वर्ग किलोमीटर एरिया में है. सुरक्षा में 60 हजार जवान तैनात किए गए हैं. 2019 के कुंभ का दायरा 3200 वर्ग किलोमीटर था. इस बार मेला 40 हजार वर्ग किलोमीटर एरिया में है. सुरक्षा में 60 हजार जवान तैनात किए गए हैं. 2019 के कुंभ का दायरा 3200 वर्ग किलोमीटर था.

यह भी पढ़ें: Lucknow Murder Case: 'मामा मैंने पूरे परिवार को मार डाला' अरशद ने हत्या के बाद किया फोन कॉल

ATS से लेकर NIA तक एक्टिव

इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए स्टेट होम डिपार्टमेंट ने अपने सभी विंग को एक्टिव कर दिया है. कुंभ मेले में ATS, IB, STF, LIU, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और NIA की टीमें काम कर रही हैं. इस अलर्ट के बाद मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच शुरू हो गई है. हर एंट्री पॉइंट पर रजिस्टर लेकर पुलिसकर्मी खड़े हैं. गाड़ी से मेले में आने वालों के नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज किए जा रहे हैं. आधार कार्ड से उनका मिलान करवाया जा रहा है.

intelligence agency Intelligence Agency Alert state news Mahakumbh 2025 UP News up news in hindi state News in Hindi Pryagraj News
      
Advertisment