Lucknow Murder Case: नए साल पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार को हुए रौंगटे खड़े कर देने वाले इस हत्याकांड को लेकर आए दिन चौंका देने वाले खुलासे होते जा रहे हैं. अब मोहम्मद अरशद के मामा का बयान सामने आया है, जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिये हैं. अरशद के मामा का नाम मोहम्मद जीशान है, उन्होंने बताया कि उनके भतीजे अरशन का उनके पास फोन आया, जिसमें उसने कहा कि वह अपने पूरे परिवार को मार चुका है.
जीशान ने आगे बताया, 'उस दिन मुझे लखनऊ से फोन आया. मैंने अरशद से बात की. उसने कहा, 'अंकल मैंने पूरे परिवार को मार डाला है,' जिसके बाद पुलिस ने फोन छीन लिया.' उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी बहन से आखिरी बार करीब चार महीने पहले बात की थी. वह बहुत सीधी-साधी थी. मैं चाहता हूं कि अरशद को कड़ी से कड़ी सजा मिले, उसे फांसी दी जानी चाहिए.'
अरशद ने क्यों उठाया ऐसा कदम
बता दें कि अरशद का परिवार आगरा में रहता है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घरेलू कलह के चलते उसने यह कदम उठाया. हालांकि, वीडियो में उसने दावा किया कि उसने अपने परिवार की हत्या इसलिए की क्योंकि उन्हें उनके पड़ोसी यातना दे रहे थे. उसने कथित तौर पर एक होटल के कमरे में अपनी मां अस्मा और बहनों आलिया (9), अक्सा (16), रहमीन (18) और अलशिया (19) की हत्या कर दी थी. पहले उसने बेहोश किया और फिर उनका गला घोंटकर कलाईयां काट दीं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे डर था कि अगर उसे कुछ हो गया तो उसकी मां और बहनों का क्या होगा. इसलिए उसने उन्हें मारने का फैसला किया था.
वीडियो हुआ था वायरल
इससे पहले आरोपी अरशद का एक वीडयो भी सामने आया था. इस वीडियो में उसने अपने मोहल्ले वालों को इस खौफनाक वारदात के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उसने कहा कि उसकी कॉलोनी के लोग उसे और उसके पूरे परिवार को बांग्लादेशी बता रहे थे. वो लोग धर्म परिवर्तन करना चाहते थे, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया.
यह भी पढ़ें: Kasganj के चंदन गुप्ता को 6 साल 11 महीने 23 दिन के लंबे इंतजार के बाद मिला न्याय, बेरहमी से की गई थी हत्या
अरशद ने आगे कहा, 'मैं अनुरोध करता हूं कि पुलिस हमारे मोहल्ले के लोगों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराए जिन्होंने उसके घर पर कब्जा कर लिया है. मैंने आवाज उठाई लेकिन किसी ने नहीं सुनी. 10 दिनों से हम फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं.' हालांकि, तफ्तीश आगे बढ़ी तो सामने आया कि आरोपी अरशद की सारी बातें अपने जुर्म को छुपाने और पुलिस को बरगलाने के लिए की गई हैं. फिलहाल, बेटे ने अपना गुनाह काबूल कर लिया है. हालांकि उसका पिता अभी भी फरार है, उसकी तलाश में पुलिस की टीमें गठित की गई है.
ये भी पढ़ें: sambhal के बाद अब Kanpur में ‘मंदिर अभियान’, शिव टेंपल से हटाया गया अतिक्रमण, ‘किसी ने भी कब्जा किया तो…’