Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने 'कुम्भवाणी' का किया शुभारंभ, अब FM पर सुन सकेंगे महाकुंभ का लाइव प्रसारण

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'कुंभवाणी' FM चैनल का आज शुभारंभ कर दिया है. ऐसे में अब आपको पूरे महाकुंभ का सीधा प्रसारण लाइव सुनने को मिलेगा.

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'कुंभवाणी' FM चैनल का आज शुभारंभ कर दिया है. ऐसे में अब आपको पूरे महाकुंभ का सीधा प्रसारण लाइव सुनने को मिलेगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
kumbhvani

kumbhvani launched Photograph: (social)

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने वाला है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'कुंभवाणी' FM चैनल का शुभारंभ कर दिया. प्रसार भारती के रेडियो डिवीजन आकाशवाणी ने शुक्रवार को इसे लॉन्च किया है. इस चैनल के जरिए महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी देशभर के कोने-कोने तक पहुंचाई जाएगी. यह चैनल 103.5 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित होगा. 

शुभारंभ पर सीएम योगी ने कही ये बात

Advertisment

इस एफएम के शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह एफएम चैनल न सिर्फ लोकप्रियता की नई ऊंचाईयों को हासिल करेगा, बल्कि महाकुम्भ को दूरदराज के उन गांवों तक भी ले जाएगा, जहां लोग चाहकर भी यहां नहीं पहुंच पाते हैं.
उन्‍होंने कहा क‍ि उन लोगों तक इन सुविधाओं के माध्यम से हम महाकुम्भ की हर जानकारी पहुंचाएंगे.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दूर रहने वालों के लिए इस तरह का सजीव प्रसारण कर पाएंगे तो उनको भी सनातन गौरव के इस महासमागम को जानने, सुनने और आने वाली पीढ़ी को बताने का मौका म‍िलेगा. सीएम ने कुम्भवाणी चैनल शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना प्रसारण मंत्रालय व प्रसार भारती को भी धन्यवाद दिया.

कब से कब तक होगा प्रसारण

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश के दूरदराज क्षेत्रों तक महाकुंभ से जुड़ी जानकारी पहुंचाने के लिए ही इस चैनल को तैयार किया गया है. 103.5 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी पर यह चैनल आज यानी शुक्रवार, (10 जनवरी) से 26 फरवरी तक प्रसारित होगा. इसे रोजाना सुबह 5:55 बजे से रात 10:05 बजे तक ऑन एयर किया जाएगा.

नहीं रहेगा कनेक्टिविटी का इश्यू

इसक अलावा सीएम योगी ने कहा कि वास्तव में लोक परंपरा और लोक संस्कृति को आम जन तक पहुंचाने के लिए हमारे पास जो सबसे पहला माध्यम था वो आकाशवाणी ही था. मुझे याद है कि बचपन में हम आकाशवाणी के माध्यम से उस समय प्रसारित होने वाले रामचरित मानस की पंक्तियों को बड़े ध्यान से सुना करते थे. समय के अनुरूप तकनीकी बढ़ी और लोगों ने विजुअल माध्यम से भी दूरदर्शन के माध्यम से सचित्र उन दृश्यों को देखना प्रारंभ किया.

ये भी पढ़ें: Bihar Alert: बिहार में तस्करों ने बाजार में उतारे 500 के जाली नोट, आप भी चेक कर लें पॉकेट, ऐसे होगी पहचान

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने सीएम योगी का आभार जताया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, ओम प्रकाश राजभर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नवनीत सहगल उपस्थित रहे.

UP News Uttar Pradesh up news in hindi prayagraj news Latest Prayagraj News in Hindi CM Yogi Aditynath state news Mahakumbh 2025 UP CM Yogi Aditynath state News in Hindi
Advertisment