'नमक हराम है Bangladesh...पाकिस्तान की सेना बहू-बेटियों पर ढा रही थी जुल्‍म तो भारत ने बचाया': प्रवीण तोगड़िया

जब बांग्‍लादेश में पाक‍िस्‍तान की सेना, बांग्‍लादेशी बहू-बेट‍ियों के साथ जुल्‍म और ज्‍यादती कर रही थी. उस समय भारत ने 17 हजार सैन‍िक भेजे थे और वहां के लोगों की मदद की थी.

जब बांग्‍लादेश में पाक‍िस्‍तान की सेना, बांग्‍लादेशी बहू-बेट‍ियों के साथ जुल्‍म और ज्‍यादती कर रही थी. उस समय भारत ने 17 हजार सैन‍िक भेजे थे और वहां के लोगों की मदद की थी.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
bangaldesh news in  hindi

Praveen togadia on bangladeh: जब बांग्‍लादेश में पाक‍िस्‍तान की सेना, बांग्‍लादेशी बहू-बेट‍ियों के साथ जुल्‍म और ज्‍यादती कर रही थी. उस समय भारत ने 17 हजार सैन‍िक भेजे थे और वहां के लोगों की मदद की थी. आज वही बांग्‍लादेश, ह‍िंदू अल्‍पसंख्‍यकों पर कहर ढा रहा है. यह बात आज 'अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद' के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़‍िया ने यूपी के भोजीपुरा में कही. 

Advertisment

प्रवीण भाई तोगड़िया ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की. तोगड़‍िया ने कहा 'जब पाकिस्तान की सेना जब बांग्लादेश की महिलाओं पर जुल्म कर रही थी, तो भारत ने सेना भेजकर मदद की थी. अब बांग्लादेश ने हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमला कर नमक हराम और अहसान फरामोश होने का प्रमाण पत्र दे दिया है.

ये भी पढ़ें: Viral Video: हाइट की वजह से Dating में प्रॉब्‍लम, कैसे कटती है हद से ज्‍यादा लंबी लड़की की ज‍िंदगी

बांग्लादेश का असली चेहरा बेनकाब

तोगड़िया यह बात यूपी के बरेली ज‍िले में स्‍थ‍ित भोजीपुरा स्थित दिव्यानंद आश्रम के मैदान में आयोजित हिंदू सम्मेलन में बोल रहे थे. तोगड़‍िया बोले क‍ि भारत ने 17 हजार सैनिक मदद के लिए भेजकर बांग्लादेश की मदद की थी. आज वही बांग्लादेश, हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार कर रहा है. इससे बांग्लादेश का असली चेहरा बेनकाब हुआ है. 

ये भी पढ़ें: सीर‍िया में फंसे भारतीयों के ल‍िए अलर्ट, इस तरह कर सकते हैं पर‍िजनों से संपर्क

गांव वालों को एकत्रित कर करें हनुमान चालीसा का पाठ 

प्रवीण तोगड़‍िया ने हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक शनिवार को मंदिरों पर गांव वालों को एकत्रित कर हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे हमें ऊर्जा मिलेगी और हनुमान जी महाराज हम सबकी रक्षा करेंगे.

ये भी पढ़ें: मह‍िलाओं के हॉस्‍टल में रह रही थी ट्रांसजेंडर टीचर, बर्खास्‍त होने के बाद मच रहा बवाल

भारत के किसी गांव को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे

तोगड़िया ने सनातन पर बोलते हुए कहा क‍ि राम मंदिर, करोड़ों हिंदुओं के खून पसीने का परिणाम, किसी एक का नहीं. वह हिंदुओं को जगाने निकले हैं. अब भारत के किसी गांव को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे. तोगड़‍िया ने  महाकुंभ मेले में हिंदुओं को आमंत्रित किया. वहां सारी व्यवस्थाएं मिलेंगी और सनातन को बचाने हिंदुओं जगाने के विषय पर चर्चा होगी. 

ये भी पढ़ें: Alert: होटल बुक‍िंग करते समय रखें ये ध्‍यान, वरना आपका अकाउंट हो जाएगा खाली

यूपी Bangladesh hindu bangladesh news यूपी न्‍यूज latest hindu news latest hindu newsw Praveen Togadia Bangladesh News in Hindi देश
      
Advertisment