Pratapgarh Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से खौफनाक हत्याकांड सामने आया है. यहां एक सनकी ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर को जिंदा जला डाला. इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है. इस वारदात को अंजाम देते वक्त आरोपी भी बुरी तरह झुलसा है. रिपोर्ट के मुताबिक युवक को एकतरफा प्रेमी बताया जा रहा है, जिसने पेट्रोल डालकर शिक्षिका को फूंका है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन मृतका स्कूल पढ़ाने जा रही थी कि तभी सिरफिरे प्रेमी ने उसकी बेरहमी से जान ले ली. पूरा मामला प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना के लौली गांव का है. पुलिस का कहना है कि महिला टीचर की 2 मार्च को शादी होने वाली थी. इस हैवानियत को एक गेहूं के खेत में अंजाम दिया गया, जिसमें आरोपी भी गंभीर रूप से झुलस गया. वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार लौली गांव की युवती गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में टीचर के रूप में कार्यरत थी. रोज की तरह वारदात वाले दिन भी लगभग साढ़े नौ बजे स्कूल जा रही थी, लेकिन स्कूल पहुंचने से पहले ही रास्ते में घात लगाए ननिहाल चंदौका के रहने वाले एकतरफा प्यार में पागल विकास यादव ने शिक्षिका को रोक लिया. पहले दोनों के बीच काफी बहस हुई उसके बाद आरोपी आक्रोशित हो गया और पेट्रोल डालकर टीचर को जिंदा फूंक दिया.
मौके पर ही हो गई मौत
इस दौरान जान बचाने को शिक्षिका इधर-उधर भागने लगी, लेकिन विकास पर तो हैवानियत ही सवार थी आरोपी उसे भागने भी नहीं दे रहा था जिसके चलते खुद भी झुलस गया. ये वारदात रास्ते के पास ही गेंहू के खेत में हुई, जहां टीचर ने जलकर दम तोड़ दिया. इधर, आग की लपटों और चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था.
पुलिस ने क्या कहा
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की भयावहता को देखते हुए आला अफसरों को भी मामले के बारे में सूचित किया, जिसके बाद सीओ सिटी शिव नारायण वैश्य फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. इधर, घटना की जानकारी मीडिया को देते हुए सीओ शिव नरायन ने बताया कि घटनास्थल से दोनों के मोबाइल, एक बोतल जिसमे ज्वलनशील पदार्थ था और लड़के की बाइक बरामद हुई है. लड़के को इलाज के लिए भेज दिया गया है और लड़की के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में बढ़ सकती है ट्रेनों की संख्या, सीएम योगी ने की रेलमंत्री से बात