ओमिक्रॉन को लेकर HC चिंतित, EC और सरकार से चुनाव टालने की अपील

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad high court) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा से अपील की है. हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर के चलते चुनाव टालने की सलाह दी है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad high court) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा से अपील की है. हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर के चलते चुनाव टालने की सलाह दी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
modi evm

HC ने प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त से चुनाव टालने का लिया अनुरोध( Photo Credit : File Photo)

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad high court) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा से अपील की है. हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर के चलते चुनाव टालने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि पीएम व चुनाव आयुक्त प्रदेश में चुनावी रैलियों और सभाओं पर रोक के लिए कड़े कदम उठाए हैं. देश व विदेशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह अपील की गई है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें : ओमिक्रॉन पर केंद्र ने राज्यों को नाइट कर्फ्यू समेत ये 5 स्टेप अपनाने की दी सलाह

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए राजनीति पार्टियों द्वारा भीड़ एकत्रित कर चुनावी रैलियों पर रोक लगाने की अपील की है. HC ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों से कहा जाए कि वह चुनाव प्रचार टीवी व समाचार पत्रों के माध्यम से करें. प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए हाईकोर्ट जज ने कहा कि वह पार्टियों की चुनावी सभाएं और रैलियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं.

यह भी पढ़ें : 'हमें बना दो कलेक्टर...' कहा इस लड़की ने, देखें Viral Video

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करे, क्योंकि जान है तो जहान है. हाईकोर्ट ने जमानत की अर्जी मंजूर करते हुए यह आदेश दिया है. गिरोहबंद कानून के तहत जेल में बंद आरोपी संजय यादव की जमानत मंजूर करते हुए आदेश दिया गया है. संजय यादव के खिलाफ प्रयागराज के थाना कैंट में मुकदमा दर्ज है. जस्टिस शेखर कुमार यादव की एकल पीठ ने आदेश दिया.

PM Narendra Modi corona-virus allahabad high court Election Commissioner omicron omicron in india Assembly Election postpone Allahabad HC requests COVID19 status
      
Advertisment