Advertisment

PM Modi ने विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज का किया उद्घाटन, जुड़ेंगे दो देश

varanasi: पीएम मोदी आज 13 जनवरी 2023 को विश्व के सबसे बड़े रिवर क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे. इस संबंध में सारी तैयारियां पुरी कर ली गई हैं. यह क्रुज वाराणसी से असम के डिब्रुगढ़ तक जायेगी. साथ ही टेंट सिटी का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यालय के

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
Ganga Vilas

Ganga Vilas ( Photo Credit : twitter)

Advertisment

varanasi: पीएम मोदी आज 13 जनवरी 2023 को विश्व के सबसे बड़े रिवर क्रूज का उद्घाटन कर दिया है. पीएम मोदी ने  वीडियों कान्फ्रेंसिंग के जरिए क्रूज गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई. यह क्रुज वाराणसी से असम के डिब्रुगढ़ तक जायेगी. साथ ही टेंट सिटी का जो वाराणसी के घाट पर बने है, का भी उद्घाटन कर दिया है. इस टेंट सिटी में यात्रियों को रखा जायेगा. यह टेंट सिटी अक्टूबर से जून के बीच ऑपरेशनल रहेगी. पीएम मोदी ने इसके साथ ही वाराणसी के लिए 1000 करोड़ की अन्य परियोजानाओं का भी शिलान्यास किया है.

पीएम मोदी आज गंगा नदी में चलने वाली विश्व के सबसे बड़े रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास का उद्घाटन कर दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके साथ ही पीएम मोदी 1000 करोड़ से अधिक के कई परियोजनाओं को भी वीडियों कान्प्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया. यह रिवर क्रूज गंगा विलास वाराणसी से बांग्लादेश को पार असम के डिब्रूगढ़ तक जायेगी. क्रूज इस दौरान 27 नदियों  को पार करते हुए 2700 किलोमीटर की यात्रा करेगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह रिवर क्रूज कुल 51 दिनों की यात्रा करेगी. पीएम मोदी ने इस क्रूज के बारे में बात करते हुए कहा कि यह 51 दिनों की यात्रा देश की संस्कृति और विविधकताओं से जुड़ने के लिए बड़े मौके के रूप में साबित होगी. 

यह भी पढ़े- Weather Updates : बस एक-दो दिन की राहत, फिर से तैयार रहे ठिठुरने के लिए

विश्व के सबसे बड़े रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास की शुरूआत रामनगर पोर्ट से रविदास घाट तक चलेगी. यह क्रूज ट्रिपल डेक होगी जिसमें 18 सुइट और कुल 80 पेंसेंजर की क्षमता होगी. यह क्रूज 51 दिनों में 50 टूरिस्ट जगहों पर जायेगी जिसमें वर्ल्ड हेरिटेज साइट और नेशनल पार्क शामिल हैं. यह क्रूज यूपी के वाराणसी से शुरू हो कर बिहार के पटना, झारखंड में साहिबगंज, कोलकाता और बांग्लादेश की राजधानी ढाका होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जायेगी. साथ ही वाराणसी में टेंट सिटी में यात्रियों को रखा जायेगा जो कि अक्टूबर से जून के बीच ऑपरेशनल होगी क्योंकि बाकि के महीनों में बरसात की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ जाता हैं. यह क्रूज पीएम के रिवर टूरिज्म को बढावा देगा.

Source : News Nation Bureau

mv ganga vilas nn live pm-modi-in-varanasi varanasi-news UP News world's largest river cruise PM modi news nation tv
Advertisment
Advertisment
Advertisment