PM Modi UP Visit: शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलेंगे पीएम मोदी, चकेरी एयरपोर्ट पर 10 मिनट होगी मुलाकात

PM Modi UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर दौरे के दौरान पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे. मुलाकात चकेरी एयरपोर्ट पर होगी.

PM Modi UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर दौरे के दौरान पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे. मुलाकात चकेरी एयरपोर्ट पर होगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Modi File

PM Modi : (ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. वे दोपहर तक कानपुर पहुंचेंगे. खास बात है कि पीएम मोदी कानपुर पहुंचते ही सबसे पहले शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे. शुभम द्विवेदी वहीं हैं, जिन्हें पहलगाम में आतंकियों ने हिंदू होने की वजह से मार डाला था. मुलाकात चकेरी एयरपोर्ट पर होगी. मुलाकात का वक्त दोपहर दो बजे तय किया गया है. शुभम के परिजनों को जिला प्रशासन अपनी गाड़ी से एयरपोर्ट तक लाएगा. करीब 10 मिनट पीएम मोदी उनसे बात करेंगे. कानपुर जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार रात फोन करके परिजनों को पीएम से मुलाकात करने की जानकारी दी. 

Advertisment

शुभम की मां सीमा द्विवेदी, पिता संजय द्विवेदी, पत्नी एशान्या द्विवेदी के साथ-साथ बहन, बहन का सुसारल पक्ष, चाचा मनोज और उनका परिवार, शुभम के ससुराल वाले…ऐसे मिलाकर कुल 14 लोग पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.  

ये भी पढ़ें- PM Modi Bihar-UP Visit: दो दिनी दौरे का आखिरी दिन, कानपुर में 28 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगें शिलान्यास

ब्रजेश पाठक ने परिजनों से की थी मुलाकात

कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने शुभम के परिजनों के आग्रह पर पीएमओ को चिट्ठी लिखी थी. हालांकि, उस वक्त भी अवस्थी ने कहा था कि पीएम मोदी खुद पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति चिंतित हैं. इसलिए पीएम मोदी के कानुपर आने पर उनकी मुलाकात तो होनी ही थी. बता दें, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी बिना किसी मुलाकात के गुरुवार को शुभम के घर पर परिजनों से मुलाकात की थी. इसके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पैतृक गांव में शुभम स्मृति द्वार के निर्माण का शिलान्यास किया था. 

ये भी पढ़ें- ‘कुरान पढ़ती हो? नहीं, मैं रुद्राक्ष धारण करती हूं’ पहलगाम हमले से पहले खच्चर वाला बनकर आतंकियों ने मॉडल से पूछा सवाल

केंद्र-राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिला है

शुभम के चाचा ने बताया कि गुरुवार सुबह परिवार के सभी लोग पैतृक गांव हाथीपुर गए थे. उन्होंने वहां पूजा-अर्चना की थी. साथ में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी थे. इस दौरान, शुभम द्विवदी स्मृति द्वार का शिलान्यास किया गया, जिससे भतीजे की यादों को हमेशा के लिए जीवंत किया जा सके. महाना ने परिजनों से कहा कि हम आपके साथ हैं. इस पर चाचा ने उन्होंने बताया कि हमें केंद्र और राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिला है.

PM modi UP News kanpur
Advertisment