Parag Milk Price: अमूल और मदर डेयरी के बाद पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम, इतनी की बढ़ोतरी

Parag Milk Price: अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. पराग के दूध के नए दाम शनिवार यानी 3 मई से लागू हो गए हैं. दो दिन पहले ही अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाए थे.

Parag Milk Price: अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. पराग के दूध के नए दाम शनिवार यानी 3 मई से लागू हो गए हैं. दो दिन पहले ही अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ाए थे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Parag Milk Price Hike

पराग ने भी बढ़ाईं दूध की कीमतें

Parag Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है. कुछ दिन पहले ही देश के दोनों प्रमुख दुग्ध विक्रेता कंपनियों ने दूध क कीमतों में बढ़ोतरी के घोषणा की थी. इसके बाद शनिवार को पराग ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए. बता दें कि पराग उत्तर प्रदेश की प्रमुख दुग्ध आपूर्ति संस्था है जिसका संचालन लखनऊ से होता है. पराग के दूध की नई कीमतें शनिवार (3 मई) से ही लागू हो गई.

Advertisment

कितने बढ़ाए गए दूध के दाम

लखनऊ दुग्ध संघ के महाप्रबंधक विकास बालियान ने कहा कि दूध के उत्पादन, संग्रहण और वितरण की लागत में बढ़ोतरी के चलते दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है. इसी के साथ एक लीटर फुल क्रीम दूध का पैक 68 रुपये से बढ़ाकर 69 रुपये कर दिया गया है. वहीं आधा लीटर दूध का पैक अब 34 रुपये के बजाय 35 रुपये में मिलेगा.

टोंड और स्टैंडर्ड मिल्क के भी बढ़े दाम

पराग ने फुल क्रीम दूध के साथ टोंड और स्टैंडर्ड मिल्क के दाम में भी इजाफा किया है. टोंड मिल्क का एक लीटर वाला पैक अब 56 रुपये के बजाए 57 रुपये का मिलेगा.  जबकि टोंड मिल्क का आधा लीटर पैक 28 से बढ़कर 29 रुपये का हो गया है. जबकि स्टैंडर्ड दूध की कीमतें भी एक रुपये बढ़ गई हैं. आधा लीटर वाला स्टैंडर्ड मिल्क अब 31 रुपये की बजाए 32 रुपये में मिलेगा. जबकि 5 लीटर वाले पैक की कीमत 280 रुपये से बढ़कर 290 रुपये हो गई हैं.

अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए थे दूध के दाम

बता दें कि इससे पहले अप्रैल के आखिर में अमूल और मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. जिसका दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत के राज्यों में देखने को मिला. विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले समय में दूध से बने अन्य उत्पादों जैसे दही, पनीर और घी की कीमतों में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. जिससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर और बोझ पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Amul Milk Price Hike: अमूल ने भी बढ़ाई दूध की कीमत, गुरुवार से लागू होंगे नए दाम, एक दिन पहले मदर डेयरी ने महंगा किया था मिल्क

ये भी पढ़ें: Mother Dairy Milk Price: दिल्ली में मदर डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमत, बुधवार से लागू होंगे नए दाम

amul milk price amul milk price hike Mother Dairy up news in hindi Milk Price Parag milk price Parag Milk Foods Mother Dairy Milk
      
Advertisment