/newsnation/media/media_files/2025/04/29/Z6zPuMwp0KIwvh4wVw2F.jpg)
महंगा हुआ मदर डेयरी का दूध
Milk Price in Delhi: मदर डेयरी ने एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है. मदर डेयरी ने मंगलवार को दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का एलान किया. देश की सबसे बड़ी दूध और डेयरी उत्पाद बेचने वाली कंपनी मदर डेयरी ने कहा है कि खरीद लागत बढ़ने के चलते दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया है. कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक, दूध की नई कीमतें बुधवार यानी 30 अप्रैल, 2025 से लागू हो जाएंगी.
ये है दूध की कीमतों में उछाल की वजह
मदर डेयरी के एक अधिकारी ने बताया कि, दूध की खरीद लागत में उल्लेखनीय वृद्धि की वजह से कीमतों में संशोधन करने की जरूरी पड़ी है. पिछले कुछ समय से दूध की लागत में चार से पांच रुपये लीटर की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि दूध की खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत में और लू की स्थिति के चलते होता है. बता दें कि मदर डेयरी अपने स्टोरों के अलावा दुकानों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजार में हर दिन करीब 35 लाख लीटर दूध बेचती है.
Mother Dairy is constrained to revise the consumer price of its liquid milk by up to Rs. 2 per litre, effective from April 30, 2025. This price revision has been necessitated to address the significant increase in procurement costs, which have gone up by Rs. 4 – 5 per litre over… pic.twitter.com/8XMpNOHgJT
— ANI (@ANI) April 29, 2025
ये होंगी मदर डेयरी की नई कीमतें
मदर डेयरी के एक अधिकारी ने कहा कि हम अपने दुग्ध उत्पादक किसानों की आजीविका का समर्थन करते हैं साथ ही उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि कीमत बढ़ने के बाद दिल्ली-एनसीआर में टोन्ड मिल्क (थोक बिक्री) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. इसके साथ ही फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. जबकि टोन्ड दूध (पाउच) की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 57 रुपये और डबल टोन्ड मिल्क की कीमत 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.
पिछले साल जून में बढ़े थे दाम
बता दें कि इससे पहले मदर डेयरी ने पिछले साल यानी 2024 में जून के महीने में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इसके बाद, मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर हो गया था. जबकि टोंड दूध 56 रुपये और डबल टोन्ड दूध 50 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. वहीं भैंस के दूध की कीमत 72 रुपये और गाय के दूध की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर हो गई थी.