logo-image

'पापा आप जल्दी ठीक हो जाएंगे', मुख्तार के छोटे बेटे ने फोन पर की बातचीत, वीडियो वायरल

Mukhtar Ansari: फोन पर अपने पिता से बात करते हुए बेटे ​ने लिया हालचाल, कहा- अगर इजाजत मिली तो जल्द मिलने जेल में पहुंचेगा

Updated on: 29 Mar 2024, 01:29 PM

नई दिल्ली:

Mukhtar Ansari: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में मुख्तार अंसारी अपने छोटे बेटे उमर अंसारी से चर्चा करने दिख रहा है. हालांकि इस ऑडियो को लेकर किसी तरह की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह बातचीत मुख्तार और उमर के बीच हुई है. मुख्तार ने जेल के फोन से उमर अंसारी से बातचीत की थी, जिसमें उसने बताया था कि वो बेहद कमजोर हो गया है, उससे बैठा भी नहीं जा रहा है. वहीं उसके बेटे उमर अंसारी का कहना है, ‘पापा आप कमजोर हो गए हैं. आप बहुत जल्दी बेहतर हो जाएंगे. अगर कल इजाजत मिल गई तो  मिलने जरूर आऊंगा. आप हिम्मत करके फोन कर लीजिए.

हम ये समझ रहे हैं पापा. मगर अल्लाह बहुत बड़ा है.आप ठीक हो जाएंगे.’ अपने पिता से बात करते वक्त उमर अंसारी ये बात कही. उमर अंसारी ने कहा, ‘आपकी आवाज सुनकर हिम्मत आई है पापा. बस ऐसे ही फोन कर लिया करिए ठीक है.’

ये भी पढ़ें: महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान, पूर्णिया से पप्पू यादव को बड़ा झटका, देखिये पूरी लिस्ट

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के एक दल ने मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम किया है. इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई. सुबह से अंसारी के रिश्तेदार आ चुके थे. अंसारी का शव उनके परिजन को सौंपा जाएगा. अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी समेत सभी परिवार के मेंमर शुक्रवार तड़के बांदा पहुंचे. उमर ने बांदा में मीडिया से कहा कि  ”हम लोग पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए गाजीपुर ले जाएंगे.”