/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/29/tajasvi-64.jpg)
tejashwi yadav( Photo Credit : social media)
नई दिल्ली में तीन दिनों तक गहन मंथन के बाद आखिरकार महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान हो गया. इसके तहत बिहार में राजद 26, कांग्रेस 9 और वाम दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं पूर्णिया से पप्पू यादव को बड़ा झटका मिला है. सीटों का ऐलान कर दिया गया है. सीटों की घोषणा के वक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सीपीआई नेता रामनरेश पाण्डेय के संग ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत कई नेता उपस्थित थे.
लेफ्ट में भाकपा 3 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. इनको आरा, नालंदा और काराकाट की सीटें मिली हैं. वहीं सीपीआई को बेगुसराय और सीपीएम को खगड़िया की सीट मिली है. दूसरी ओर कांग्रेस को किशनगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, सासाराम, पटना साहिब, समस्तीपुर, भागलपुर, पश्चिम चंपारण और महाराजगंज की सीटें मिली हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi News: अरविंद केजरीवाल की पत्नी का Video संदेश, शुरू किया AAP का नया अभियान
राजद की बात करें तो वह 26 सीटों पर चुनाव लड़ने वाला है. गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, उजियारपुर, वाल्मीकिनगर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका, अररिया, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, हाजीपुर और पूर्णिया सीटों पर राजद ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विकासशील इंसान पार्टी भी महागठबंधन के नेताओं के संपर्क में है. आने वाले दिनों में उनके लिए कुछ रास्ता निकल सकता है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
Source : News Nation Bureau