Pakistan के पहले PM के भाई की संपत्‍ति पर भारत में व‍िवाद, Muzaffarnagar की मस्‍ज‍िद को लेकर बवाल

जनपद मुजफ्फरनगर में रेलवे स्टेशन के सामने शत्रु संपत्ति पर बनी एक मस्जिद विवाद का कारण बनती जा रही है. जांच के बाद आए नए आदेश के अनुसार, बंटवारे के दौरान भारत छोड़कर पाकिस्तान गए सज्जाद अली की यह जमीन है.

जनपद मुजफ्फरनगर में रेलवे स्टेशन के सामने शत्रु संपत्ति पर बनी एक मस्जिद विवाद का कारण बनती जा रही है. जांच के बाद आए नए आदेश के अनुसार, बंटवारे के दौरान भारत छोड़कर पाकिस्तान गए सज्जाद अली की यह जमीन है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
enemy-property

मुजफ्फरनगर की मस्‍ज‍िद और पाक‍िस्‍तान के पहले पीएम ल‍ियाकत अली खान

UP News: यूपी में संभल की मस्‍ज‍िद के सर्वे का बवाल अभी थमा भी नहीं था क‍ि अब यूपी के मुजफ्फरनगर में एक मस्‍ज‍िद का मामला सामने आ रहा है. इसके तार पाक‍िस्‍तान के पहले पीएम ल‍ियाकत अली के भाई से जुड़े हुए हैं.  

Advertisment

दरअसल,जनपद मुजफ्फरनगर में रेलवे स्टेशन के सामने शत्रु संपत्ति पर बनी एक मस्जिद विवाद का कारण बनती जा रही है. इस मस्जिद को लेकर हिंदू शक्ति संगठन, पिछले डेढ़ साल से मुजफ्फरनगर से लेकर लखनऊ तक शिकायत करते हुए जांच की मांग कर रहा था. 

वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताकर मस्जिद बनाई गई

इस श‍िकायत के आधार पर टीम गठित कर कई स्‍तरों पर जांच की गई. जांच में सामने आया क‍ि रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर के ठीक सामने बनी मस्जिद शत्रु संपत्ति पर ही बनी है.  बताया जा रहा है कि 1918 से इस जमीन पर कब्जा कर इसे वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताकर मस्जिद बनाई गई. 

ये भी पढ़ें:  Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर हिरासत में लिए गए कई किसान, अंबाला में बंद किया गया इंटरनेट

सरकारी संपत्ति का क‍िराया वसूलना भी अवैध

शिकायतकर्ता संजय अरोड़ा का आरोप है कि उस मस्जिद को होटल जैसा बनाया गया है. मुजफ्फरनगर विकास अधिकरण से बगैर नक्शा पास कारण मस्जिद पर निर्माण कार्य कराया गया. इसी जमीन में मस्जिद के अलावा दुकानें भी बनाई गई हैं जिनका किराया भी वसूला जा रहा है. सरकारी संपत्ति का क‍िराया वसूलना भी अवैध है. 

भारत छोड़कर पाकिस्तान गए थे सज्जाद अली

इस मामले में और जांच हुई तो हैरान कर देने वाला फैक्‍ट सामने आया.जांच के बाद आए नए आदेश के अनुसार, बंटवारे के दौरान भारत छोड़कर पाकिस्तान गए सज्जाद अली की यह जमीन है. सज्जाद अली खान, पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री लियाकत अली खान के भाई हैं जिनकी संपत्ति को पाकिस्तान जाने के बाद शत्रु संपत्ति घोषित किया गया था. 

ये भी पढ़ें: अभी-अभी किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RBI ने 2 लाख रुपए देने का कर दिया ऐलान! ब्याज मुक्त होगा पूरा पैसा

गृह व‍िभाग ने इस जमीन को बताया शत्रु संपत्‍त‍ि

बाद में किन्हीं कारणों से इस पर मुस्लिम पक्ष ने अवैध कब्जा करने के बाद  मस्जिद का निर्माण कराया गया था.तभी से यह जमीन मुस्लिम पक्ष के कब्जे में चल रही है.पिछले डेढ़ साल से जिलाधिकारी ने एक टीम का गठन करने के बाद पूरे मामले की जांच कराई थी ज‍िसमें दोनों पक्षों को चुना गया था. इस मामले में यह भी सामने आ रहा है क‍ि लखनऊ से भी टीम का गठन करने के बाद जांच कराई गई थी. अब यूपी के गृह व‍िभाग ने इस जमीन को शत्रु संपत्‍त‍ि बताया है.  

UP News pakistan uttar-pradesh-news UP up news in hindi former Pakistan PM pakistan pm Enemy Property Scam case Enemy Property Mujaffarnagar Enemy Property Bill Enemy property act up news in hindi live update
      
Advertisment