/newsnation/media/media_files/veTjbOxuSUfiE5tQQKDx.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (File Photo)
UP News: उत्तर प्रदेश के उरई जिले के कदौरा थाने में तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप में एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नरायण निवासी राजकिशोर भदौरिया वर्ष 2020 में कदौरा थाने में सिपाही के रूप में तैनात थे. उन पर ट्रक चालकों और ट्रांसपोर्टरों से वसूली करने और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था.
इस संबंध में कालपी के ट्रांसपोर्टर बीरेंद्र यादव ने 20 जून 2020 को अपर पुलिस महानिदेशक और भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीबी) झांसी इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में सिपाही राजकिशोर भदौरिया, एसआई संजय सिंह और दो अन्य सिपाहियों पर अनियमितता के आरोप लगाए गए थे.
5 साल तक चली विस्तृत जांच
पांच वर्षों तक चली विस्तृत जांच के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी की टीम ने पाया कि राजकिशोर भदौरिया ने अपनी वैध आय से लगभग 50.19 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है. जांच रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सरकारी नौकरी के दौरान कुल 64 लाख 85 हजार 801 रुपये की वैध आय अर्जित की, जबकि उनकी चल-अचल संपत्ति व खर्च 97 लाख 41 हजार 524 रुपये तक पहुंच गई. यानी उन्होंने अपनी घोषित आय से करीब 32 लाख 55 हजार 723 रुपये अधिक खर्च किए, जिसका कोई संतोषजनक ब्योरा नहीं दिया जा सका.
अवैध वसूली की बार-बार आ रही थीं शिकायतें
जांच में यह भी सामने आया कि राजकिशोर भदौरिया के खिलाफ शिकायतों के दौरान ट्रक चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें बार-बार सामने आ रही थीं. इससे स्थानीय कारोबारी और ट्रांसपोर्टर काफी परेशान थे. लंबे समय तक जांच में तथ्यों की पुष्टि के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की.
मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस
फिलहाल, राजकिशोर भदौरिया को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नति मिल चुकी है और वह वर्तमान में कानपुर नगर के थाना बर्रा दक्षिणी (कमिश्नरेट) में तैनात हैं. झांसी मंडल इकाई के प्रभारी शादाब खान ने बताया कि जांच पूरी कर रिपोर्ट भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय लखनऊ भेजी गई है. कदौरा थानाध्यक्ष प्रभात सिंह के अनुसार, वर्ष 2020 से यह जांच लंबित थी, जिस पर अब मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: UP News: थार की छत पर खड़े युवकों ने उड़ाए नोट, सड़क पर मची अफरा-तफरी, पुलिस ने की कार्रवाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us