मेरठ में 2500 रुपये में कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट देने वाला नर्सिंग होम सील, लाइसेंस जब्त

मेरठ में 2500 रुपये में कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट देने वाला नर्सिंग होम सील, लाइसेंस जब्त

मेरठ में 2500 रुपये में कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट देने वाला नर्सिंग होम सील, लाइसेंस जब्त

author-image
Sushil Kumar
New Update
corona

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना पूरे देश में कहर बरपा रहा है. कई लोग इस संकट को भी अवसर में बदल दिया है. लोगों को खूब मुर्ख बनाया जा रहा है और धोखाधड़ी की जा रही है. ऐसा ही एक मामला यूपी के मेरठ से आया है. जहां सिर्फ 2500 रुपये की कीमत पर एक अस्पताल नेगेटिव कोविड-19 रिपोर्ट देने के लिए तैयार है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मेरठ के एक नर्सिंग होम का है, जिसमें सिर्फ 2500 रुपये देकर कोई भी व्यक्ति नेगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट ले सकता है. वीडियो के वायरल होने के बाद प्राइवेट अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कही ये बात

हालांकि, मेरठ के चीफ मेडिकल ऑफिसर के द्वारा अब अस्पताल के खिलाफ जांच की जा रही है, जबकि एक केस भी दर्ज कर दिया गया है. मेरठ के सीएमओ के मुताबिक, अस्पताल के द्वारा नेगेटिव रिपोर्ट दी जा रही थी. इसकी मदद से लोग आसानी से किसी दूसरी बीमारी का इलाज या ऑपरेशन करवा सकते थे. इस मामले के बारे में मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि मेरठ का एक वीडियो वायरल हुआ है, उस मामले में केस दर्ज किया गया है. साथ ही नर्सिंग होम का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है. डीएम ने कहा कि नर्सिंग होम सील किया जा चुका है, अगर इस तरह की हरकत कहीं और की गई तो सख्त एक्शन लिया जाएगा.

meerut corona Nurshing Home SEAl
Advertisment