यूपी में अब शिक्षकों की लगेगी ऑनलाइन संस्कृत पाठशाला, योगी सरकार ने लिया फैसला

अब यूपी संस्‍कृत संस्‍थान और राज्‍य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के साथ मिलकर प्रदेश के प्राथमिक व माध्‍यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को संस्‍कृत भाषा का प्रशिक्षण देगी.

author-image
nitu pandey
New Update
CM Yogi Adityanath

यूपी में अब शिक्षकों की लगेगी ऑनलाइन संस्कृत पाठशाला( Photo Credit : ANI)

योगी सरकार संस्कृत भाषा को आगे बढ़ाने के लिए अग्रसर हैं. इसी के तहत अब यूपी संस्‍कृत संस्‍थान और राज्‍य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के साथ मिलकर प्रदेश के प्राथमिक व माध्‍यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को संस्‍कृत भाषा का प्रशिक्षण देगी. इसके लिए ऑनलाइन गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. संस्‍कृत भाषा के प्रसार के लिए इस अनूठी पहल की शुरुआत बुधवार से की जाएगी.

Advertisment

संस्थान के अध्यक्ष डॉ वाचस्पति मिश्र ने कहा कि संस्कृत भाषा संस्कारों की शुरुआत प्राथमिक शिक्षा से होना जरूरी है. कोरोना काल में भी शिक्षक संस्‍कृत भाषा के प्रशिक्षण से वंचित न रहे. इसके लिए संस्थान इस बार डायट के साथ मिलकर ऑनलाइन प्रशिक्षण देगा.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की होगी रैंडम कोरोना टेस्टिंग, डीएम ने लिया फैसला

 इसमें प्रदेश के 68  डायट केन्द्रों से शिक्षकों के लिए  संस्‍कृत भाषा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराए जाने की सहमति मिल चुकी है. पहले चरण में हर डायट से 100-100  शिक्षकों को संस्कृत सम्‍भाषण का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

और पढ़ें:पीएम मोदी ने कहा- कोरोना ने हमें दिया रीस्टार्ट से पहले रीसेट करने का मौका

 इस तरह प्रदेश के करीब 6800 शिक्षक पूरे प्रशिक्षण के दौरान संस्‍कृत का ज्ञान हासिल करेंगे. इस 14 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद शिक्षक छात्रों को कक्षा में बेहतर तरीके से संस्‍कृत भाषा का ज्ञान दे पाएंगे. डॉ वाचस्‍पति मिश्र ने बताया कि प्रदेश के 72  संस्‍कृत पाठशालाओं में छात्र-छात्राओं को पांच दिवसीय ऑनलाइन कम्‍प्‍यूटर से संस्‍कृत भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं, शेष संस्‍कृत पाठशालाओं में कम्‍प्‍यूटर लगाए जाने की तैयारी चल रही है.

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh Yogi Government sanskrit classes in up
      
Advertisment