Noida: नोएडा में फिर से फर्राटा भरेंगे वाहन, एक्सप्रेस-वे और अन्य प्रमुख सड़कों पर बढ़ी स्पीड लिमिट

Noida: नोएडा में एक बार फिर एक्सप्रेस वे और अन्य प्रमुख सड़कों पर वाहन फर्राटा भरेंगे. यहां ट्रैफिक पुलिस ने गति सीमा में इजाफा कर दिया गया है.

Noida: नोएडा में एक बार फिर एक्सप्रेस वे और अन्य प्रमुख सड़कों पर वाहन फर्राटा भरेंगे. यहां ट्रैफिक पुलिस ने गति सीमा में इजाफा कर दिया गया है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Noida Expressway speed limit

सांकेतिक Photograph: (Social)

Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में एक्सप्रेस-वे और अन्य प्रमुख सड़कों पर एक बार फिर से गाड़ियां फर्राटा भरेंगी. यहां सर्दियों के मौसम में पड़ने वाले कोहरे की वजह से दिसंबर के महीने में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर की कई प्रमुख सड़कों और एक्सप्रेस-वे, डीएनडी पर वाहनों की गति सीमा कम कर दी थी. अब मौसम में सुधार को देखते हुए फिर से इन सड़कों पर वाहनों की गति सीमा में इजाफा कर दिया गया है. यहां 15 फरवरी के बाद दोबारा नोएडा की सड़कों पर वाहन तेजी से दौड़ते नजर आएंगे.  

Advertisment

कितनी रहेगी स्पीड लिमिट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी लखन यादव का कहना है कि दिसंबर के वक्त ज्यादा सर्दी और कोहरे की वजह से किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए स्पीड लिमिट कम किया गया था. यहां नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, एमपी टू एलिवेटेड रोड सहित शहर की 6  प्रमुख सड़कों पर ये नियम लागू था. अब इन सड़कों पर गति सीमा को फिर से बढ़ा दिया गया है.

एक्सप्रेस-वे पर चार पहिया वाहनों के लिए गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा कर दी गई है, जो दिसंबर में घटाकर 75 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी. वहीं, भारी वाहनों के लिए गति सीमा को 60 से बढ़ाकर 80 किमी प्रति घंटा कर दिया गया है.

इन सड़कों पर भी बढ़ाई स्पीड लिमिट 

बता दें कि शहर की अन्य महत्वपूर्ण सड़कों पर भी स्पीड लिमिट में बदलाव किये गये हैं. नियमों के मुताबिक यहां एमपी टू स्थित एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए गति सीमा 50 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 40 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी, जिसमें अब फिर से बढ़ोतरी कर दी गयी है.

इसके अलावा, मास्टर प्लान रोड नंबर-3 (कालिंदी कुंज से सेक्टर-122), रोड नंबर-6 (सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से सेक्टर-71 अंडरपास), मास्टर प्लान रोड नंबर-1 (डीएनडी टोल प्लाजा से सेक्टर-57 चौराहा), मास्टर प्लान रोड नंबर-2 (सेक्टर-18 से सेक्टर-60 अंडरपास), और डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड पर भी वाहनों की स्पीड लिमिट में इजाफा किया गया है. दिसंबर में इन सड़कों पर वाहनों की गति सीमा 60 किमी प्रति घंटा कर दी गई थी, लेकिन यहां फिर से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन दौड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Fire: महाकुंभ में फिर से लगी आग, सेक्टर आठ के दो टेंट जलकर हुए खाक

UP News Uttar Pradesh noida news Noida state news Noida Express way state News in Hindi
Advertisment