/newsnation/media/media_files/2025/02/10/Odgy4MNA5m6zOPqcAvN7.jpg)
File Photo
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन जारी है. महाकुंभ के भव्य आयोजन में एक बार फिर आग लग गई, जिसपर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने काबू पा लिया. हालांकि, तब तक दो टेंट जल चुके थे. आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में लगी. जानकारी के अनुसार, सेक्टर आठ में स्थित कश्मीरी हिंदू समाज के बगल में एक शिविर खाली पड़ा था. वहां शुक्रवार को करीब 11 बजे अचानक आग लग गई. आग की लपटें और धुआं देखकर लोग घबरा गए और वहां अफरातफरी मच गई. सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वे जब तक आग बुझाते तब तक दो टेंट जल चुके थे.
बैक-टू-बैक तुरंत एक और शिविर में लगी आग
घटना के कुछ देर बाद ही एक ओर शिविर में आग लग गई. जिससे टेंट जल गया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा का कहना है कि आग लगने का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है.
कल भी लगी थी आग
महाकुंभ मेले में एक दिन पहले भी आग लग गई थी. आग महाकुंभ मेले के नागवासुकी क्षेत्र के पास लगी थी. अग्निशमन ने थोड़ी देर में आग बुझा लिया. बता दें, नागवासुकी क्षेत्र के बिंदु माधव मार्ग पर पुलिस का एक कैंप है. इसमें सुरक्षा कर्मी रहते हैं. गुरुवार दोपहर अचानक टेंट में आग लग गई थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी. अग्निशमन कर्मचारी ने आग पर काबू पा लिया. कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. असली कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.
शंकराचार्य मार्ग पर भी लगी थी आग
इससे पहले, सात फरवरी को भी महाकुंभ में आग लग गई थी. इस्कॉन मंदिर के टेंट में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल मौके पर पहुंच गई. आरएएफ और पुलिस भी मौके पर मुस्तैद था. थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया था घटना सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग स्थित हरिहरानंद कैंप की थी.
#WATCH | Prayagraj | A fire breaks out in Sector 18, Shankaracharya Marg of Maha Kumbh Mela Kshetra. Fire tenders are at the spot. More detail awaited pic.twitter.com/G4hTeXyRd9
— ANI (@ANI) February 7, 2025
गीता प्रेस के कैंप में भी लगी आग
19 जनवरी को भी महाकुंभ में आग लग गई थी. शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में आग लगी थी. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. कहा जा रहा है कि गीता प्रेस गोरखपुर का कैंप भी इसकी चपेट में आ गया.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | A fire breaks out at the #MahaKumbhMela2025. More details awaited. pic.twitter.com/pmjsAq9jkA
— ANI (@ANI) January 19, 2025