Kargil Vijay Diwas: पहले गोले-बारूद से मारा, कदम नहीं रुके तो रॉकेट लॉन्चर से किया अटैक; पढ़ें उस वीर की कहानी जिसने पाकिस्तान को चटाई धूल
पहली ही फिल्म से बने नेशनल क्रश, फिर 40 फिल्में हुईं बंद, जानें अब कहां हैं 'मोहब्बतें' फिल्म का ये एक्टर
Jay Shah congratulates Joe Root: टेस्ट में बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने पर जय शाह ने जो रूट को जमकर दी बधाई
अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से जारी, 22 दिनों में 3.6 लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन
विराट कोहली बनाम रिकी पोंटिंग, कौन बेहतर टेस्ट कैप्टन? आंकड़ों से समझिए
हमास को लेकर सख्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल को दी गाजा में सैन्य अभियान तेज करने की छूट
What is Retired Hurt: क्या होता है रिटायर्ड हर्ट? क्या दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकता है बल्लेबाज
तो क्या भैंसों के सींग ऐसी भी होती हैं, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
PM Modi: आज तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, राज्य को 4800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का देंगे तोहफा

Mahakumbh Fire: महाकुंभ में फिर से लगी आग, सेक्टर आठ के दो टेंट जलकर हुए खाक

Mahakumbh Fire Breakout: प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर से आग लग गई. आग इस बार सेक्टर आठ में लगी है. अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया.

Mahakumbh Fire Breakout: प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर से आग लग गई. आग इस बार सेक्टर आठ में लगी है. अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Next Kumbh Mela Date List

File Photo

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन जारी है. महाकुंभ के भव्य आयोजन में एक बार फिर आग लग गई, जिसपर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने काबू पा लिया. हालांकि, तब तक दो टेंट जल चुके थे. आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में लगी. जानकारी के अनुसार, सेक्टर आठ में स्थित कश्मीरी हिंदू समाज के बगल में एक शिविर खाली पड़ा था. वहां शुक्रवार को करीब 11 बजे अचानक आग लग गई. आग की लपटें और धुआं देखकर लोग घबरा गए और वहां अफरातफरी मच गई. सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वे जब तक आग बुझाते तब तक दो टेंट जल चुके थे.

Advertisment

बैक-टू-बैक तुरंत एक और शिविर में लगी आग

घटना के कुछ देर बाद ही एक ओर शिविर में आग लग गई. जिससे टेंट जल गया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा का कहना है कि आग लगने का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है. 

कल भी लगी थी आग

महाकुंभ मेले में एक दिन पहले भी आग लग गई थी. आग महाकुंभ मेले के नागवासुकी क्षेत्र के पास लगी थी. अग्निशमन ने थोड़ी देर में आग बुझा लिया. बता दें, नागवासुकी क्षेत्र के बिंदु माधव मार्ग पर पुलिस का एक कैंप है. इसमें सुरक्षा कर्मी रहते हैं. गुरुवार दोपहर अचानक टेंट में आग लग गई थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी. अग्निशमन कर्मचारी ने आग पर काबू पा लिया. कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. असली कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. 

शंकराचार्य मार्ग पर भी लगी थी आग

इससे पहले, सात फरवरी को भी महाकुंभ में आग लग गई थी. इस्कॉन मंदिर के टेंट में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल मौके पर पहुंच गई. आरएएफ और पुलिस भी मौके पर मुस्तैद था. थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया था घटना सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग स्थित हरिहरानंद कैंप की थी. 

गीता प्रेस के कैंप में भी लगी आग

19 जनवरी को भी महाकुंभ में आग लग गई थी. शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में आग लगी थी. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. कहा जा रहा है कि गीता प्रेस गोरखपुर का कैंप भी इसकी चपेट में आ गया. 

 

 

Mahakumbh
      
Advertisment