Noida: मेट्रो ट्रेन के आगे युवक ने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

Noida: मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. पिछले 15 दिनों के भीतर ऐसी तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ताजा घटना नोएडा के सेक्टर 52 की है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Delhi Metro

Noida Metro Train( Photo Credit : फाइल पिक)

Noida:  नोएडा के सेक्टर-52 से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने चलती मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना आज यानी शुक्रवार सुबह 7 बजकर 28 मिनट की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मरने वाले की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: देश के इलाकों में तबाही ला सकता है चक्रवात 'बिपारजॉय', IMD का अलर्ट

जानकारी के अनुसार युवक ने चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिसके बाद मौके पर उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना लगते ही मेट्रो स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाएगा, लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के कारण मेट्रो सर्विस कुछ समय के लिए बाधित रही. आपको बता दें कि मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर जान देने वाली घटनाएं लगाता बढ़ती जा रही है. पिछले 15 दिनों के भीतर यह इस तरह की तीसरी घटना बताई जा रही है. 

यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों की बल्ले-बल्ले, अब किसानों को 6 की जगह मिलेंगे 10 हजार रुपए!

Noida: मेट्रो ट्रेन के आगे युवक ने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

Source : News Nation Bureau

Noida Metro Latest News Noida Metro News Man fell on metro train track Noida Metro Metro Train Accident Noida Metro Train
      
Advertisment