/newsnation/media/media_files/2025/12/04/noida-international-airport-ready-2025-12-04-14-37-06.jpg)
Noida International Airport ready Photograph: (Lucknow Index X Account)
Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे देश के सबसे बड़े और अत्याधुनिक हवाई अड्डों में गिना जाएगा, अब उद्घाटन के बेहद करीब है. जेवर में बन रहा यह विशाल प्रोजेक्ट न सिर्फ उत्तर भारत की हवाई कनेक्टिविटी को नई दिशा देगा, बल्कि उत्तर प्रदेश के विकास की गति को भी और तेज करने वाला है.
एयरपोर्ट का पहला चरण पूरी तरह तैयार है, जिसमें रनवे, टैक्सीवे, आधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग, पार्किंग जोन और यात्री सुविधाओं का निर्माण पूरा हो चुका है. अब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तारीख तय होना बाकी है. माना जा रहा है कि 9 से 15 दिसंबर के बीच किसी भी दिन उद्घाटन हो सकता है और 15 दिसंबर से पहले एयरपोर्ट को जनता के लिए समर्पित किए जाने की संभावना मजबूत है.
सीएम योगी ने किया स्थल का निरीक्षण
उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं. एयरपोर्ट परिसर के निकट एक बड़े खुले मैदान में पीएम मोदी की विशाल जनसभा की तैयारी हो रही है. यहां पर बड़े पैमाने पर पंडाल लग रहे हैं और चार मुख्य प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को सभी प्रबंध दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. भाजपा इस कार्यक्रम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी जनसभा बनाने की रणनीति पर काम कर रही है, और दावा किया जा रहा है कि लाखों लोग इस ऐतिहासिक अवसर में शामिल होंगे.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/04/noida-international-airport-ready-for-inaugration-2025-12-04-14-40-04.jpg)
एप्रेन क्षेत्र में बनाए जा रहे 5 हेलीपैड
सुरक्षा और वीवीआईपी मूवमेंट को सुचारू रखने के लिए एयरपोर्ट के एप्रेन क्षेत्र में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. इनमें से तीन प्रधानमंत्री के लिए, एक मुख्यमंत्री के लिए और एक राज्यपाल के लिए निर्धारित है. हेलीपैड निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है ताकि कार्यक्रम के दिन कोई व्यवधान न हो. इसी के साथ जनसंपर्क अभियान भी जोर पकड़े हुए है. जेवर के भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह लगातार गांवों में जाकर लोगों को जनसभा में आने का आमंत्रण दे रहे हैं. पार्टी का लक्ष्य है कि पश्चिमी यूपी में होने वाली यह सभा अब तक की सबसे बड़ी भीड़ जुटाने का रिकॉर्ड बनाए.
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा एयरपोर्ट के बीच बनेगी 25 KM लंबी सड़क, यीडा ने 1700 करोड़ रुपये के फंड को दी मंजूरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us