नोएडा : परिजन नहीं हो पाए शामिल, डीएम के नेतृत्व में हुआ अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के नोएडा (Noida) में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में सेक्टर-19 नोएडा के निवासी एक मरीज की सोमवार देर रात शारदा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के नोएडा (Noida) में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में सेक्टर-19 नोएडा के निवासी एक मरीज की सोमवार देर रात शारदा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Body

नोएडा : परिजन नहीं हो पाए शामिल, डीएम के नेतृत्व में हुआ अंतिम संस्कार( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के नोएडा (Noida) में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में सेक्टर-19 नोएडा के निवासी एक मरीज की सोमवार देर रात शारदा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद मृतक को सेक्टर-94 के अंतिम निवास पर अंतिम संस्कार किया गया. खास बात यह रही कि अंतिम संस्कार डीएम के नेतृत्व में कराया गया. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान की तरफ से बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मृतक की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित है, जिसका शारदा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 20 लाख करोड़ रुपये कहां और कैसे खर्च होंगे, आज बताएंगी वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण

मृतक की बेटी गुजरात में रहती है, जो लॉकडाउन के चलते अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई. मृतक की बेटी ने डीएम को फोन पर रोते हुए अवगत कराया कि उन्होंने अपने सभी पारिवारिक नातेदारों और रिश्तेदारों से पिताजी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए कहा तो सभी ने कोरोना की वजह से अंतिम संस्कार में शामिल होने से मना कर दिया. मृतक की बेटी ने डीएम से अनुरोध किया कि संकट की घड़ी में आप अपनी उपस्थिति में मेरे पिताजी का अंतिम संस्कार करा दें.

यह भी पढ़ेंः दुनिया के बड़े प्रोत्साहन पैकजों में से एक है भारत का आर्थिक पैकेज, यहां पढ़ें बड़ी बातें

इसके बाद डीएम सेक्टर-94 स्थित श्मशान 'अंतिम निवास' पहुंचे, जहां उन्होंने सभी जनपदवासियों की ओर से मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके नेतृत्व में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. 

Source : News Nation Bureau

corona-virus Noida Funeral
      
Advertisment