Cyber Fraud in Noida: नोएडा में साइबर ठगी का नया मामला, 64 लाख रुपये गंवा बैठी इंजीनियर की पत्नी, रहें सावधान

Noida Cyber Fraud Case: पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर पैसा न भेजें और ऑनलाइन ट्रेडिंग या निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें.

Noida Cyber Fraud Case: पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर पैसा न भेजें और ऑनलाइन ट्रेडिंग या निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update


Noida Cyber Fraud: दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सामने आया है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगों ने करीब 64 लाख रुपये की चपत लगा दी.

ऐसे बनाया ठगी का शिकार

Advertisment

पीड़ित महिला को एक युवक और युवती ने पहले व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा. फिर उसे ट्रेडिंग के फायदे गिनाते हुए ट्रेनिंग देने की बात कही गई. शुरुआत में महिला को थोड़ा-बहुत मुनाफा भी दिखाया गया, जिससे उसका विश्वास और बढ़ गया. ठगों ने महिला को भरोसा दिलाया कि वह लगातार मुनाफा कमाएगी. इसके बाद अलग-अलग बैंक खातों में 16 बार में कुल 64,46,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए.

मुनाफा दिखाकर बनाया शिकार

ठगों ने शुरुआत में कुछ मुनाफा दिखा कर महिला को और भी निवेश करने के लिए प्रेरित किया. लेकिन जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की तो ठग तरह-तरह के बहाने बनाने लगे. बार-बार बहाने सुनकर महिला को ठगी का अहसास हुआ और उसने तत्काल मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की.

FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

नोएडा पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि संबंधित बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है और साइबर ठगों की पहचान के लिए तकनीकी टीम काम कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

तेजी से बढ़ रहे फ्रॉड के मामले

बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस तरह के साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं. पुलिस के मुताबिक रोजाना 10 लाख, 20 लाख या कई बार 1 करोड़ रुपये तक की ऑनलाइन ठगी की शिकायतें आ रही हैं. खास बात यह है कि ये ठग पढ़े-लिखे लोगों को भी अपने जाल में फंसा रहे हैं.

पुलिस की लोगों से अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर पैसा न भेजें और ऑनलाइन ट्रेडिंग या निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें. साथ ही अगर किसी तरह की ठगी का शिकार हों तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें.

यह भी पढ़ें: Delhi Murder Case: बदले की आग में रचा मौत का खेल, शराब पिलाकर हुई युवक की हत्या, अरेस्‍ट हुए आरोपी

UP News up Crime news noida news cyber fraud up crime news in hindi Cyber Fraud Alert cyber fraud case state news state News in Hindi
Advertisment